टेक्नोलोजी
Prashant Tiwari
Send an email
29/01/2025
Infinix ने लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन, कीमत 6699 रुपये से शुरू…

Infinix ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी स्मार्ट सीरीज के इस नए मॉडल को पेश किया है। यह फोन 2023 की दिसंबर में लॉन्च हुए Infinix Smart 8 HD का अगला मॉडल है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स का यह नया मॉडल Smart 9 HD के नाम से लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसमें IP54 रेटिंग दी है, जिसका मतलब है कि फोन पानी के छींटे पड़ने पर खराब नहीं होगा। इनफिनिक्स का यह सस्ता फोन Redmi, Realme के एंट्री लेवल फोन को कड़ी टक्कर देगा।
7000 रुपये से कम है कीमत
Infinix Smart 9 HD को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,699 रुपये है। इस फोन को स्पेशल ऑफर के तहत 500 रुपये सस्ते यानी 6,199 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन की सेल 4 फरवरी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। फोन को मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड, नियो टाइटैनियम और मैटालिक ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart 9 HD के फीचर्स
InfinixInfinix के इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स के इस सस्ते फोन में कंपनी ने पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले पैनल दिया है। फोन में डुअल स्पीकर्स और साउंड बूस्टिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया
Tags
Infinix


