देश

Indore Chemical factory fire: यहां केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां बचाव कार्य में जुटी

Indore Chemical factory Fire इंदौर के बाणगंगा इलाके में बुधवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, आग सुपर कॉरिडोर इलाके के टिगरिया बादशाह स्थित अवंतिका नगर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी। इसकी जानकारी नजदीक स्थित अन्य फैक्ट्रियों के चौकीदार ने दी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया।

Indore Chemical factory Fireपुलिस के मुताबिक, जिस इलाके में आग लगी, वहां आसपास कई केमिकल और अन्य सामान बनाने वाली छोटी फैक्ट्रियां हैं। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के फैलने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग बुझाने के लिए नगर निगम ने फैक्ट्री का शेड तोड़ने के लिए जेसीबी भी मंगाई। बता दें 15 गाड़ियों की मदद से मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button