देश

Indore Car Accident: भीषण सड़क हादसा; 2 कारों की जोरदार टक्कर से 4 लोग जिंदा जले..

Indore Car Accident: इंदौर के महू में 2 कारों की टक्कर हो गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद एक कार में आग लग गई और उसमें बैठे 2 लोग जिंदा जल गए। दूसरी कार में बैठे 2 लोगों की भी मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट बुधवार रात करीब 11 बजे राऊ-खलघाट फोरलेन नांदेड़ ब्रिज पर हुआ।

 

Indore Car Accident 4 people died 2 people burnt alive Mhow hindi news

स्विफ्ट और ओमनी कार की टक्कर

मानपुर से महू की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर गई और दूसरी ओर से आ रही ओमनी कार से टकराकर पलट गई।

 

 

पलटी हुई कार

2 लोग जिंदा जले

एक्सीडेंट के बाद ओमनी कार में कार लग गई और उसमें बैठे 2 लोग जिंदा जल गए। स्विफ्ट कार में बैठे 2 लोगों की भी जान चली गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। बड़गोंदा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

हादसे में 4 लोगों की मौत

स्विफ्ट कार में बैठे धामनोद के रविंद्र और एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। मृतकों में मानपुर की पलक, कमलेश शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

 

एक्सीडेंट में 3 लोग घायल

हादसे में धामनोद के गोलू, धरमपुरी के चेतन और बगवाना के संजय घायल हुए हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें: SRESAN MEDICALS Owner Arrested: पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 बच्चों की मौत जिम्मेदार कोल्ड्रिफ कफ सिरप कंपनी का मालिक गिरफ्तार…

कार में रखे पेंट की वजह से लगी आग

Indore Car Accidentबड़गोंदा थाना प्रभारी ने बताया कि कार में जिंदा जलकर जिन 2 लोगों की मौत हुई है, वे मानपुर के रहने वाले हैं। वे इंदौर से मानपुर जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। कार की डिग्गी में पेंट रखा था जिसकी वजह से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार लपटों से घिर गई और दोनों लोगों की जलने से मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button