बिजनेस

Indigo flights cancellation: IndiGo का छठे दिन भी संकट बरकरार: आज भी एयरपोर्ट पर कई उड़ानें कैंसिल… करीब 400 उड़ानें हो सकती हैं रद्द…

Indigo flights cancellation: इंडिगो के फ्लाइट संचालन पर संकट लगातार छठे दिन भी जारी रहा। रविवार 7 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं। इंडिगो की उड़ानें कैंसिल होने की वजह से इंडिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंबी कतारें लगीं और लोग घंटों इंतजार करते नजर आए। ANI के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट की फ्लाइट जानकारी स्क्रीन पर कई इंडिगो उड़ानों के रद्द होने की खबर दिखाई गई।

 

चैन्नई हवाई अड्डे पर भी 30 से अधिक उड़ानें कैंसिल हुईं। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कई इंडिगो यात्रियों को उड़ान रद्द होने और देरी का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों में 2000 से ज्यादा इंडिगो उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं। इससे दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े हब प्रभावित हुए हैं, जहां सैकड़ों उड़ानें लगातार रद्द की गईं

शनिवार को 800 उड़ानें रद्द

इंडिगो ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि उसने उस दिन 800 से अधिक उड़ानें कैंसिल कीं, जो कि शुक्रवार की तुलना में कम हैं, जब 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। एयरलाइन के नेटवर्क में लगातार बढ़ रही अफरा-तफरी के कारण यात्रियों की स्थिति और भी खराब हो गई

हवाई किराए पर सरकार सख्त

Indigo flights cancellationइस संकट के बीच सरकार ने हवाई किराए को कंट्रोल करने का आदेश जारी किया। सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुसार, 500 किलोमीटर तक की उड़ानों के लिए किराया अधिकतम 7500 रुपये, 500 से 1000 किलोमीटर तक की उड़ानों के लिए 12,000 रुपये, 1000 से 1500 किलोमीटर तक के लिए 15,000 रुपये और 1500 किलोमीटर से ज्यादा की उड़ानों के लिए 18,000 रुपये तय किए गए हैं। यह नियम बिजनेस क्लास और उदान योजना की उड़ानों पर लागू नहीं होंगे।

इंडिगो का परिचालन चरमराया, 1000 से अधिक उड़ानें रद्द; यात्री तीन दिन से फंसे

एयरलाइन पायलटों की मासिक कार्य सूची से जुड़ी समस्याओं के कारण देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन पूरी तरह चरमरा गया है। शुक्रवार को 1000 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और कई यात्री हवाई अड्डों पर तीन दिनों तक फंसे हुए हैं

Related Articles

Back to top button