देश

Indigo flight cancel: IndiGo पर संकट गहराया: आज तीसरे दिन भी कई उड़ानें हुई रद्द, हवाईअड्डों पर लगी भीड़…

Indigo flight cancel: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो बीते तीन दिनों से अपने संचालन में बड़ी मुश्किलों का सामना कर रही है। मंगलवार और बुधवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द होने के बाद, गुरुवार को भी एयरलाइन को कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी और जिन उड़ानों ने उड़ान भरी, उनमें भी लंबी देरी देखी गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिली।

 

इंडिगो के सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को भी कई उड़ानें रद्द हुई हैं। तकनीकी गड़बड़ी, खराब मौसम और एयरपोर्ट कंजेशन को एयरलाइन ने वजह बताया है, लेकिन सूत्रों की जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ी वजह DGCA के नए पायलट रेस्ट और ड्यूटी नियम ही हैं। नए नियम के अनुसार, पायलटों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सीमित उड़ान और लैंडिंग करनी होती है, साथ ही वीकली रेस्ट भी बढ़ा दिया गया है।

आज (4 दिसंबर) कैंसिल हुई फ्लाइट की लिस्ट

रूटफ्लाइंट संख्या
हैदराबाद-पुणे6E 351
हैदराबाद-दिल्ली6E 6010
हैदराबाद-गुवाहाटी6E 972
हैदराबाद-विशाखापत्तनम6E 618
हैदराबाद-अहमदाबाद6E 6927
हैदराबाद-कोलकाता6E 6494
हैदराबाद-जोधपुर6E 6471
हैदराबाद-लखनऊ6E 608
हैदराबाद-अमृतसर6E 495
हैदराबाद-बेंगलुरु6E 413
हैदराबाद-कोच्चि6E 752
हैदराबाद-बेंगलुरु6E 6361
हैदराबाद-वडोदरा6E 2178
हैदराबाद-बेंगलुरु6E 180
हैदराबाद-दिल्ली6E 849
हैदराबाद-अहमदाबाद6E 6727
हैदराबाद-कोलकाता6E 944
हैदराबाद-पटना6E 6334
दिल्ली-अहमदाबाद6E 2308
दिल्ली-पुणे6E 2471
दिल्ली-नागपुर6E 6820
दिल्ली-वाराणसी6E 6741
दिल्ली-कोच्चि6E 5273
दिल्ली-पटना6E 6643
दिल्ली-चेन्नई6E 2386
दिल्ली-कोलकत्ता6E 5014
दिल्ली-बेंगलुरु6E 6833
पायलटों के लिए DGCA के नए नियम
पहले पायलट को हर हफ्ते 36 घंटे लगातार आराम मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 48 घंटे कर दिया गया है।
एयरलाइन कंपनियों को हर तीन महीने में रिपोर्ट देनी होगी जिसमें उनको बताना हो कि पायलटों ने थकान की शिकायत की या नहीं। साथ ही, एयरलाइन को यह भी बताना होगा कि उन्होंने थकान कम करने के लिए क्या कदम उठाए।
Indigo flight cancelपहले नाइट ड्यूटी की सीमा आधी रात तक मानी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर मध्यरात्रि से सुबह 6 बजे कर दिया गया है। नाइट ड्यूटी के दौरान अधिकतम उड़ान समय- 8 घंटे, अधिकतम ड्यूटी अवधि- 10 घंटे, लगातार रात की ड्यूटी- अधिकतम 2 और रात में लैंडिंग अधिकतम- 2। ये नियम 1 नवंबर 2025 से लागू हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button