देश

Indigo Flight Bumb News: मुंबई से दिल्ली आ रही Indigo की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में मंचा हड़कंप,!

Indigo Flight Bumb News:      आज एक बार फिर मुंबई से दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से यात्रियों में मंची अफरा-  तफरी। सूचना मिलते ही एयरलाइन और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत अलर्ट जारी कर सिक्योरिटी बढ़ाई है. यह धमकी फ्लाइट नंबर 6E 762 को थी जिसमें लगभग 200 यात्रि सवार थे. सूत्रों से आई रिपोर्ट के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर आपातकालीन घोषणा कर दी गई है.

Read More: Aadhar Update Fees: कल से Aadhar Card में कोई भी अपडेट कराना होगा महंगा, यहां जानिए नया नियम और कितनी लगेगी फीस?

Indigo ने किया जानकारी साझा?

बम धमकी को लेकर इंडिगो के प्रवक्ता ने सुबह करीब 7:30 बजे हुई इस घटना पर अपनी प्रतक्रिया देते हुए कहा कि-“ आज यानि 30 सितंबर 2025 को मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 762 में सुरक्षा संबंधी खतरा देखा गया. स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को परिचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच करने में उनका पूरा सहयोग किया.”

 

Related Articles

Back to top button