IndiGo: IndiGo पैसेंजर्स को दे रहा है धमाकेदार ऑफर, सिर्फ ₹1299 में कर सकते हैं हवाई सफर

IndiGo घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने 15 सितंबर से एक शानदार ऑफर की शुरुआत की है, जिसमें आप सिर्फ ₹1299 शुरुआती किराए में डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर कर सकते हैं और इंटरनेशनल फ्लाइट भी मात्र ₹4599 शुरुआती किराए में कर सकते हैं। ग्रांड रनवे फेस्ट के नाम से यह धमाकेदार ऑफर है जिसमें एयरलाइन कंपनी सीमित समय के लिए खास छूट के साथ टिकट बुकिंग की सुविधा दे रही है। ऐसे में अगर आप छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं या बिजनेस ट्रैवल, तो इस मौका का फायदा आप भी ले सकते हैं।
बुकिंग और ट्रैवल करने की तारीख की जान लें डेडलाइन
इंडिगो के ग्रांड रनवे फेस्ट ऑफर के तहत फ्लाइट की बुकिंग 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक की जा सकती है। इस बुकिंग के तहत 7 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक सफर किया जा सकता है। इंडिगो अपने ग्राहकों को इंडिगो की वेबसाइट goindigo.in या इंडिगो मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड या आईओएस) या इंडिगो 6ESkai या इंडिगो व्हाट्सएप (+917065145858) के जरिये की गई फ्लाइट बुकिंग के लिए चुनिंदा घरेलू और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों पर विशेष ऑल-इन्क्लूसिव वन-वे किराए और रियायती ऐड-ऑन ऑफर कर रहा है। यह ऑफर 15 सितंबर, 2025 को 00:01 बजे से 21 सितंबर, 2025 को 23:59 बजे तक ओपन है।
एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ऑफर अवधि के दौरान, इकोनॉमी क्लास के लिए ऑल-इन्क्लूसिव (वन-वे) किराए चुनिंदा डोमेस्टिक रूट पर ₹1,299/ से शुरू होते हैं इसके अतिरिक्त, चुनिंदा घरेलू सेक्टरों पर स्ट्रेच/बिजनेस क्लास के लिए ऑल इन्क्लूसिव (एकतरफा) किराया ₹9,999 से शुरू होता है।
इंडिगो ब्लूचिप सदस्यों के लिए स्पेशल डिस्काउंट
IndiGoइंडिगो ऑफर अवधि के दौरान इंडिगो ब्लूचिप सदस्यों को किराए पर 10% तक की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है। यह छूट चुनिंदा घरेलू और चुनिंदा इंटरनेशनल रूट के लिए प्रोमो कोड IBC10 का उपयोग करके इंडिगो वेबसाइट या इंडिगो मोबाइल ऐप के जरिये से की गई बुकिंग पर लागू है। इसमें Blu 3 मेंबर को 5%, Blu 2 मेंबर को 8% और Blu 1 मेंबर को 10% की छूट दी जा रही है