बिजनेस

Railway Super App SwaRail: Indian Railways ने लॉन्च की सुपर ऐप SwaRail, एक जगह ही मिलेंगी सारी सर्विसेस, ऐसे करें डाउनलोड…

Indian Railways Super App SwaRailरेलवे मंत्रालय ने रेल यात्रियों के लिए एक नई सुपर ऐप रिलीज की है. इसे स्वरेल (SwaRail) नाम दिया गया है. इसमें यूजर्स को कई सुविधाएं एक ही जगह मिलने जा हैं. टेस्टिंग के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है. शुरुआत में इसे केवल 1,000 लोग डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद मिले फीडबैक के आधार पर इसे 10,000 लोगों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. जरूरी सुधार के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद सभी लोग इसे डाउनलोड कर पाएंगे.

एक जगह मिलेंगी सारी सुविधाएं- रेलवे अधिकारी

रेलवे बोर्ड के सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि इस ऐप को सीमलेस और साफ यूजर इंटरफेस के जरिए यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है. इसमें सारी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी. बीटा टेस्टिंग के लिए यह 31 जनवरी से गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगी.

 

 

सुपर ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस ऐप में यूजर्स सिंगल साइन-इन से सारी सुविधाओं को एक्सेस कर पाएंगे. इसका मतलब है कि भारतीय रेलवे की सारी सुविधाओं का आनंद लेने के लिए यूजर्स को बार-बार साइन-इन नहीं करना पड़ेगा. अभी जहां रिजर्व और अनरिजर्व बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत पड़ती है, वहीं स्वरेल के जरिए एक ही ऐप से ये काम हो सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को अलग से साइन-अप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूजर्स RailConnect और UTS ऐप के क्रेडेंशियल से ही इसमें साइन-इन कर सकेंगे.

एंड्रॉयड यूजर्स इस लिंक पर सीधे क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि Apple यूजर्स यहां लिंक पर क्लिक करके डायरेक्टली इंडियन रेलवे सुपर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं

यूज करना होगा आसान

Indian Railways Super App SwaRailसेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा डेवलप की गई इस ऐप में हर प्रकार की टिकट बुकिंग, पार्सल और फ्रेट इंक्वायरी, ट्रेन और PNR स्टेटस पूछताछ, खाना ऑर्डर करना शिकायत के लिए रेल मदद जैसी सर्विसेस मिलेंगी. इसे यूजर्स की सहूलियत के लिए डिजाइन किया गया है. एक बार साइन-इन होने के बाद यूजर्स इसे बायोमैट्रिक के जरिए भी एक्सेस कर पाएंगे.

Related Articles

Back to top button