बिजनेस

Indian Railways Reservation Chart: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, अब 10 घंटे पहले पता चलेगा सीट कन्फर्म हुई या नहीं… रेलवे ने लागू किया नया चार्टिंग सिस्टम

Indian Railways Reservation Chart: देश के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। अब यात्रियों को ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 10 घंटे पहले ही मालूम चल जाएगा कि ट्रेन में उनकी सीट कन्फर्म हुई या नहीं हुई। अगर यात्री की सीट कन्फर्म नहीं हुई और वेटिंग में ही रह गई तो उन्हें यात्रा शुरू होने से 10 घंटे पहले ही इसकी जानकारी मिल जाएगी और वे किसी दूसरे विकल्प पर विचार कर सकेंगे। दरअसल, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नए चार्टिंग सिस्टम को लागू किया है। अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट यात्रा शुरू होने के समय से 10 घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाएगा ताकि यात्रियों को समय रहते ही रिजर्वेशन स्टेटस पता चल सके।

 

अलग-अलग समय पर चलने वाली ट्रेनों के लिए अलग बनाया गया अलग नियम

रेलवे बोर्ड के अनुसार सुबह 05:01 बजे से दोपहर 2:00 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 8:00 बजे तक बन जाएगा। जबकि, दोपहर 2:01 से लेकर रात 11:59 तक और रात 12:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक प्रस्थान होने वाली ट्रेनों का चार्ट 10 घंटे पहले बन जाएगा। इसके लिए आपातकालीन कोटा फीडिंग हर हाल में 8 घंटे पहले होगी। बताते चलें कि, इस साल जुलाई में ही रेलवे ने ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट के समय को लेकर बदलाव किया था और ट्रेन के डिपार्चर से 8 घंटे पहले चार्ट तैयार करके यात्रियों को टेक्स्ट मैसेज के जरिए जानकारी दी जा रही थी कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं।

 

Read more Bharat Taxi: Ola-Uber के महंगे किराए से आम लोगों को मिलेगी राहत! इस दिन से शुरू होगी Bharat Taxi सर्विस…

 

इससे पहले, सिर्फ 4 घंटे पहले ही यात्रियों को मिलती थी रिजर्वेशन स्टेटस की जानकारी

Indian Railways Reservation Chartजुलाई 2025 से पहले, यात्रियों को ट्रेन के डिपार्चर से सिर्फ 4 घंटे पहले ही रिजर्वेशन का स्टेटस मालूम चलता था कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। ऐसे में जिन यात्रियों की टिकट कन्फर्म नहीं हो पाती थी, उन्हें यात्रा के दूसरे विकल्प की तैयारी के लिए काफी कम समय मिलता था। हालांकि, अब यात्रियों को ट्रेन के चलने से 10 घंटे पहले ही रिजर्वेशन स्टेटस मालूम चल जाएगा और उन्हें टिकट कन्फर्म न होने जैसी परिस्थिति में यात्रा के दूसरे विकल्प पर प्लान बनाने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button