बिजनेस

Indian Railways Fare Hike: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… आज से ट्रेन सफर हुआ महंगा, रेलवे ने जारी की किराया वृद्धि की अधिसूचना

Indian Railways Fare Hike आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए में बदलाव कर दिया है, जो आज यानी 26 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है। राहत की बात यह है कि हर यात्री पर इसका असर नहीं पड़ेगा, लेकिन लंबी दूरी तय करने वालों की जेब अब थोड़ी ढीली जरूर होगी। रेलवे की नई किराया व्यवस्था के मुताबिक, सबअर्बन ट्रेन यात्रियों और मंथली सीजन टिकट (MST) धारकों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को भी पहले जितना ही किराया देना होगा। यानी रोजमर्रा के सफर या कम दूरी के यात्रियों को फिलहाल राहत मिलती रहेगी। लेकिन जैसे ही दूरी 215 किलोमीटर से ज्यादा होती है, किराए में बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। रेलवे का फोकस साफ तौर पर लंबी दूरी की यात्राओं पर है।

नई किराया सूची (द्वितीय श्रेणी साधारण)

दूरी

 
बढ़ोतरी (रु. में)
0-251कोई बढ़ोतरी नहीं
216-7505
751-125010
1251-175015
1751-225020

कितना बढ़ गया किराया?

नई दरों के अनुसार, साधारण श्रेणी (Ordinary Class) में 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा। वहीं, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है।

सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है

मंत्रालय ने एक बयान में बताया था कि संशोधित किराया ढांचे के तहत, उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें उपनगरीय और गैर उपनगरीय दोनों रूट शामिल हैं। साधारण नॉन-एसी (गैर-उपनगरीय) सेवाओं के लिए किराए को सेकेंड क्लास साधारण, स्लीपर क्लास साधारण और फ‌र्स्ट क्लास साधारण में ग्रेड के मुताबिक तय किया गया है।

 

मंत्रालय के मुताबिक, गैर उपनगरीय यात्राओं के लिए स्लीपर क्लास साधारण और फ‌र्स्ट क्लास साधारण के किराए में एक पैसे प्रति किलोमीटर की दर से एक समान बदलाव किया गया है, जिससे टिकट की कीमतों में धीरे-धीरे और सीमित बढ़ोतरी होगी।

रेलवे को क्यों बढ़ाना पड़ा किराया?

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस मामूली बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की ज्यादा आय होने की उम्मीद है। पिछले कुछ वर्षों में रेलवे के खर्च तेजी से बढ़े हैं। रेलवे का मैनपावर खर्च बढ़कर करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, वहीं पेंशन पर सालाना 60 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। 2024-25 में कुल ऑपरेशनल खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

 

 

दिल्ली से पटना, मुंबई, लखनऊ समेत कई बड़े शहरों का किराया

कहां सेकहां तकदूरी (km)कितना महंगा होगा टिकटटिकट किराया
दिल्लीमुंबई138027-28 रुपये
  • स्लीपर का 600-1000 रुपये
  • 3rd एसी का 1100-1500 रुपये
  • 2nd एसी का 2300-4300 रुपये
  • 1st एसी का 3800-5400 रुपये
दिल्लीपटना100020 रुपये
  • स्लीपर का 500-600 रुपये
  • 3rd एसी का 1500-2500 रुपये
  • 2nd एसी का 2000-3000 रुपये
  • 1st एसी का 3500+ रुपये
दिल्लीलखनऊ51210-11 रुपये
  • स्लीपर का 290-350 रुपये
  • एसी चेयर कार का 675 से 1244 रुपये
  • 3rd एसी का 650-750 रुपये
  • 2nd एसी का 1000-1500 रुपये
  • 1st एसी का 1900-2500 रुपये
दिल्लीकोलकाता145029-30 रुपये
  • स्लीपर का 600-700 रुपये
  • 3rd एसी का 1600-2400 रुपये
  • 2nd एसी का 2300-4000 रुपये
  • 1st एसी का 4000-5400 रुपये
दिल्लीअहमदाबाद93018-19 रुपये
  • स्लीपर का 470-600 रुपये
  • 3rd एसी का 900-1200 रुपये
  • 2nd एसी का 1700-2200 रुपये
  • 1st एसी का 3000-4000 रुपये
दिल्लीजम्मू51010 रुपये
  • स्लीपर का 340-500 रुपये
  • 3rd एसी का 860-

Related Articles

Back to top button