Indian Railways: रेलवे के टिकट बुकिंग नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब बिना आधार जोड़े इस टाइम तक नहीं बुक कर सकेंगे टिकट

Indian Railways भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। 5 जनवरी से जो यूजर्स अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करेंगे, वे रिजर्वेशन विंडो खुलने के पहले दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
यह प्रतिबंध केवल ट्रेन की डिपार्चर डेट से 60 दिन पहले खुलने वाली बुकिंग पर लागू होगा, जिससे आम यात्रियों को प्राथमिकता मिल सके
रेल मंत्रालय इस बदलाव को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है, ताकि यूजर्स को समझने का समय मिले। पहला फेज 29 दिसंबर से शुरू हुआ था जबकि दूसरा चरण आज यानी 5 जनवरी से प्रभावी है। तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू होगा।
पहला फेज: 29 दिसंबर से बिना आधार वाले यूजर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बुकिंग से वंचित रहे।
दूसरा फेज: 5 जनवरी से प्रतिबंध सुबह 8 से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।
तीसरे फेज: 12 जनवरी से सुबह 8 बजे से आधी रात तक ऐसे अकाउंट्स से टिकट बुकिंग पूरी तरह बंद हो जाएगी।
इन बदलावों का उद्देश्य शुरुआती घंटों में सिस्टम पर दबाव कम करना है।
फर्जी बुकिंग पर लगेगी लगाम
रेलवे का यह कदम मुख्य रूप से फर्जी अकाउंट्स और दलालों द्वारा की जाने वाली बुकिंग को रोकने के लिए है। ओपनिंग डे पर अधिक से अधिक ओरिजिनल यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
इससे कदम से आम आदमी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समान अवसर मिलेगा।साथ ही सॉफ्टवेयर-आधारित हेराफेरी पर लगाम लगेगा।
जनरल रिजर्वेशन बुकिंग के नए नियम से जुड़े अहम सवाल
क्यों लाया गया यह नियम?
जवाब: टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। इसके जरिये ओपनिंग डे पर आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट आसानी से मिल सकेगी
शुरुआती 4 घंटों में अब एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। आम यूजर्स के पास बुकिंग का पूरा मौका होगा।
कैसे काम करेगा आधार?
जवाब: इसके लिए आपको अपने IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके तहत बुकिंग करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही आपका टिकट कन्फर्म होगा।
क्या बिना आधार नहीं बुक होगी टिकट?
जवाब: बिना आधार लिंक वाले यूजर्स शुरुआती 4 घंटों में टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इसके बाद ही उन्हें अवसर दिया जाएगा।
काउंटर से टिकट लेने पर भी बदले हैं नियम?
Indian Railways: हां, काउंटर से भी टिकट लेने के दौरान OTP जरूरी है। ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। अगर किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो उसका आधार और OTP भी जरूरी होगा।



