Indian Railway Special Train: यात्री कृपया ध्यान दें! नवंबर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन शहरों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने नवंबर में उत्तर प्रदेश दिल्ली मध्य प्रदेश हरियाणा और बिहार के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसमें गोंडा-अयोध्या धाम जंक्शन-गोंडा मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी अयोध्या धाम जं. से 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) 06 फेरों के लिये किया जायेगा।गाड़ी नंबर 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-वीकली स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर 2025 तक हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
नवंबर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
Indian Railways
गाड़ी संख्या 05585 सहरसा से एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेन आज 31 अक्टूबर को सहरसा से शाम के 05.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के लिए चलेगी।यह स्पेशल ट्रेन सहरसा, मानसी, खगडिया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दानापुर, सतना, जबलपुर, मनमाड होते हुए एलटीटी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट आनंद विहार स्पेशल 31 अक्टूबर को पूर्णिया कोर्ट से आनंद विहार के लिए शाम 04.30 बजे चलेगी।यह स्पेशल ट्रेन बनमनखी, मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा, गढबरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, शीशो, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बरेली आदि होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया से दानापुर स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर 2025 को सोगरिया स्टेशन से रात 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से सोगरिया स्पेशल ट्रेन 1 नवम्बर 2025 को रात 1:15 बजे दानापुर से रवाना होकर 2 नवम्बर की रात 1:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04472 शाकूरबस्ती–रींगस स्पेशल 31 अक्टूबर को रात 9:45 बजे शाकूरबस्ती से प्रस्थान करेगी। ट्रेन पटेल नगर, दिल्ली कैंट, बिजवासन, गुरुग्राम, गढ़ी हरसारू, पाटौदी रोड, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, निम का थाना, कानवट और श्रीमाधोपुर होते हुए सुबह 3:10 बजे रींगस जंक्शन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04471 रींगस–शाकूरबस्ती स्पेशल वापसी में एक नवंबर को सुबह 4:30 बजे रींगस से रवाना होगी, जो श्रीमाधोपुर, कानवट, निम का थाना, डाबला, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, पाटौदी रोड, गढ़ी हरसारू, गुरुग्राम, बिजवासन, दिल्ली कैंट, पटेल नगर होते हुए सुबह 10:00 बजे शाकूरबस्ती पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09711 कुरुक्षेत्र–फुलेरा स्पेशल 2 नवंबर तक रात 11:30 बजे कुरुक्षेत्र से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे फुलेरा पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 09712 फुलेरा–कुरुक्षेत्र स्पेशल 31 अक्तूबर से 3 नवंबर तक चार ट्रिप में फुलेरा से सुबह 9:50 बजे चलेगी और रात 8:00 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।इन रेल सेवाओं का ठहराव कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कावट, श्रीमाधोपुर, रींगस व रेनवाल स्टेशनों पर रहेगा।
गाड़ी संख्या 05078 गोंडा-अयोध्या धाम जं. मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 नवम्बर, 2025 तक प्रतिदिन (शुक्रवार को छोड़कर) गोंडा से 21.40 बजे प्रस्थान कर बरुआचक से 21.52 बजे, मोतीगंज से 22.01 बजे, झिलाही से 22.10 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, टिकरी से 22.48 बजे, नवाबगंज से 22.58 बजे, कटरा से 23.10 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 23. बजे छूटकर अयोध्या धाम जं. 23.50 बजे पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 05077 अयोध्या धाम जं.-गोंडा मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2025 तक प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) अयोध्या धाम जं. से 00.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 00.56 बजे, कटरा से 01.06 बजे, नवाबगंज से 01.17 बजे, टिकरी से 01.27 बजे, मनकापुर से 02.45 बजे, झिलाही से 02.53 बजे, मोतीगंज से 03.03 बजे तथा बरुआचक से 03.13 बजे छूटकर गोंडा 03.30 बजे पहुँचेगी। यह गाड़ी डेमू रेक से चलाई जायेगी।
गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04089 पटना-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 30.11.2025 तक प्रतिदिन पटना से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02251 पटना-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 16.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और रविवार को पटना से 10.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02253 पटना-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 17.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को पटना से 10.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04093 पटना-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 30.11.2025 तक प्रतिदिन पटना से 07.45 बजे खुलकर अगले दिन 00.45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02309 राजेन्द्रनगर-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 14.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को को राजेन्द्रनगर से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04095 पाटलिपुत्र-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 30.11.2025 तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
4 नवंबर से भारत गौरव ट्रेन, 4 ज्योतिर्लिंग के कराएगी दर्शन
पंजाब में अरविंद केजरीवाल का नया 7-सितारा शीशमहल, बीजेपी ने लगाया आरोप; AAP का पलटवार
मध्य प्रदेश के इंदौर से 4 नवंबर को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ( आईआरसीटीसी ) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी।
यह ट्रेन 4 नवंबर को इंदौर शहर से पुरी, गंगासागर के साथ दो ज्योतिर्लिंग (बाबा वैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ) यात्रा के लिए रवाना होगी।
यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह और कटनी मुरवारा स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 11 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
Indian Railway Special Train19,900 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर इकोनामी श्रेणी), 32,450 रुपए प्रति व्यक्ति (थर्ड एसी स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं 42,750 रुपए प्रति व्यक्ति (सेकंड एसी कम्फर्ट श्रेणी) लगेगी।

