बिजनेस

 Indian Railway: रेल यात्रीयों को मिली बड़ी राहत… इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल कोच की सुविधा?

 Indian Railway: रेलवे ने कुछ दिन पहले ट्रेन के सिलीपर डिब्बो व जनरल डिब्बो में कटौती किया गया था। जिससे जनरल यात्रियों को समस्या बढ़ गयी थी। इस समस्या से ट्रेन में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिल रहा था।  भीड़- भाड़ की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाये जाने की योजना बनाई गयी है।

Read more:Union Budget 2024: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी 7वां बजट

**द्वितीय श्रेणी के यात्रियों के लिए खुशी का माहौल **

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में अक्टूबर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोगों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी। गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की जाने से द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। साथ ही जनरल कोचों मे बढ़ रहा अत्यधिक यात्री दबाव भी काफी मात्रा में कम होगा।

Read more:Anganwadi Workers Regularization: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी नियमितीकरण की सौगात?

**इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल कोच सुविधा **

*10 दिसंबर से 10 दिसंबर से

13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में

13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस में

*7 दिसंबर  से एवं 10 दिसंबर से

22512 कामाया-एलटीटी एक्सप्रेस में

22511 एलटीटी-कामाया एक्सप्रेस में

*15 नवंबर  से एवं 16 नवंबर से 

18518 विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस
18517 कोरबा- विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस

*29 नवम्बर से एवं 1 दिसबर से 

20857 पुरी-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस

20858 साईनगर शिर्डी-पुरी एक्सप्रेस
*26 नवंबर से एवं  28 नवंबर से
22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस
22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस

 

*27 नवबर से एवं 30 नवंबर से

20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस

20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस

* 19 नवंबर से एवं  21 नवंबर से

12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस

20808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस
*24 नवंबर से एवं 26 नवंबर से
22847 विशाखापटनम-एलटीटी एक्सप्रेस
22848 एलटीटी-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस

 

*12 नवंबर से एवं  13 नवंबर से

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस
*1 नवबर से एवं 4 नवंबर से
17321 वास्कोडिगमा-जसीडीह एक्सप्रेस
17322 जसीडीह-वास्कोडिगमा एक्सप्रेस
*13 नवंबर से एवं 14 नवंबर से
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

*14 नवंबर से एवं 17 नवंबर से

17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस

17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
*28 अक्टूबर से  30 अक्टूबर 
Indian Railway:   12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28
अक्टूबर से एवं 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।

Related Articles

Back to top button