Indian Railway: RAC टिकट वालों की टेंशन खत्म! रेलवे ने लागू किया नया नियम,अब सीट पर मिलेगी यह बेहतर सुविधा..

Indian Railway: एसी कोच में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) टिकट के नियमों में बदलाव करते हुए नये नियम को लागू कर दिया है। रेलवे के नए नियम के अनुसार अब ट्रेनों में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को एसी कोच में फुल बेडरोल की सुविधा मिलेगी।
भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए ये नया नियम लागू कर दिया है। जिससे आरएसी में यात्रा करने वाले लोगों को बेडरोल की समस्या नहीं होगी। नए नियम से पहले तक आरएसी टिकट वाले यात्रियों को साइड लोअर बर्थ की आधी सीट किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करनी होती थी, साथ ही एसी में आरएसी टिकट लेकर यात्रा करने वाले दो यात्री को मिलाकर एक ही बेडरोल दिया जाता था।
Indian Railwayरेलवे के नये नियम के मुताबिक अब आरएसी के यात्रियों को पूरा बेडरोल सेट अलग-अलग मिलेगा। रेलवे के इस फैसले के बाद उन सभी यात्रियों को मदद मिलेगी, जो टिकट के लिए पैसा तो पूरा देते थे। मगर उनको आधी सीट ही मिलती थी साथ ही बेडरोल भी अलग नहीं मिलती थी।



