बिजनेस

Indian Market Opening : ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले शुभ संकेत, अब इन शेयर्स पर रखें नजर होगा मुनाफा…

Indian Market Opening :भारतीय बाजारों (Indian Market Opening) के लिए ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स बंद हुए थे. वहीं नए हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजार रफ्तार पकड़ रहे हैं.

डाओ फ्यूचर्स फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के करीब है.

अमेरिकी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में बीता हफ्ता मिला-जुला रहा. बड़ी कंपनियों के नतीजों के बीच बेंचमार्क एवरेज रहे. शुक्रवार को डाओ जोंस में 0.3% (118 अंक) की गिरावट रही थी. वहीं S&P 500 और नैस्डेक सपाट बंद हुए थे.

इस दौरान IBM में 2.25% की तेजी रही, जबकि कोका-कोला, माइक्रोसॉफ्ट, वॉल्ट डिज्नी और वेराइजन में 1%-1.75% तक उछाल रहा. एप्पल के शेयर्स भी 0.18% चढ़े. मेटा के शेयर्स में 1.2% का उछाल आया.

Read more: Delhi News: घने कोहरे के कारण 10 उड़ानों का मार्ग बदला, 100 Flights में हुई देरी…

वहीं गोल्डमैन सैक्स में 0.5%, Nike में 0.8%, बोइंग में 2.2% और इंटेल कॉर्प में 1% की गिरावट रही. जबकि टेस्ला के शेयर्स 3.7% तक गिर गए.

इस बीच अमेरिका की बॉन्ड यील्ड में हल्की गिरावट है और ये 3.9% पर है. वहीं डॉलर इंडेक्स 102.36 पर है.

इस हफ्ते अमेरिका में कई अहम डेटा आने हैं. इनमें रिटेल सेल्स डेटा, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन डेटा, NAHB हाउसिंग मार्केट इंडेक्स शामिल हैं. इस बीच मोर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सैक्स, US बैंककॉर्प, PNC फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी.

एशियाई बाजार में कैसा कारोबार?
एशियाई बाजारों में नए हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव है. GIFT निफ्टी फ्लैट 22,045 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में इस हफ्ते भी उछाल जारी है और ये 0.62% (215 अंक) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 0.25% (44 अंक) ऊपर है. जबकि कोरिया का KOSPI और चीन का शंघाई कंपोजिट पॉजिटिव टू फ्लैट हैं. ताइवान का TWII भी हल्की बढ़त (0.15%) के साथ कारोबार कर रहा है.

Read more: Weather Update: मकर संक्रांति पर भयंकर ठंड, घने कोहरे की वजह से स्कूल हुए बंद..

कच्चा तेल और सोना-चांदी
बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78.45 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 73 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का फरवरी वायदा 2,058.25 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मार्च वायदा 23.442 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर
Tata Consumer Products: कंपनी ने कैपिटल फूड्स और फैब इंडिया से समर्थित ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने पर दो अलग-अलग डील्स में सहमति जताई है. हाई मार्जिन बिजनेस पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत कंपनी इन डील्स में करीब 7,000 रुपये का निवेश कर रही है. इक्विटी और डेट इश्यू के जरिए पैसा जुटाने के लिए कंपनी बोर्ड की मीटिंग 19 जनवरी को है.

Adani Enterprises: ग्रुप की यूनिट अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज को 198.5 MW सालाना उत्पादन की क्षमता रखने वाले इलेक्ट्रोलायसर्स को स्थापित करने के लिए सोलर एनर्जी कॉर्प से स्ट्रैटेजिक इंटरवेंशन्स फॉर ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन स्कीम के तहत अनुमति मिल गई है.

BHEL: कंपनी को NLC इंडिया से 3×800 MW तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के EPC पैकेज के लिए 15,000 करोड़ रुपये का ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ मिल गया है.

LIC: मुंबई टैक्स अथॉरिटीज से LIC को 1,370.6 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है.

Century Plyboards: कंपनी की नई लैमिनेट यूनिट ने 12 जनवरी से काम शुरू कर दिया है.

Goodluck India: कंपनी ने 989.40 रुपये/शेयर पर अपना QIP खोला, जो मार्केट प्राइस से 10% के डिस्काउंट पर है.

Anant Raj: कंपनी ने 310.78 रुपये/शेयर पर अपना QIP खोला, जो मार्केट प्राइस से 5% का डिस्काउंट है.

Dilip Buildcon: कंपनी ने DBL निदागट्टा मैसोर हाईवेज में 61.6 करोड़ रुपये में अपनी पूरी 51% हिस्सेदारी बेची.

Indian Market Opening : Alkem Laboratories: कंपनी ने नितिन अग्रवाल को 1 फरवरी से CFO नियुक्त किया. बता दें कंपनी की एक सब्सिडियरी में साइबर सिक्योरिटी का उल्लंघन हुआ था, जिसमें कुछ कर्मचारियों की बिजनेस ई-मेल आईडी हैक हो गई थी. इसके चलते फर्जी तरीके से 52 करोड़ रुपये का ट्रांसफर हुआ था.

Related Articles

Back to top button