अन्य खबरबिजनेस

Indian economy GDP growth: भारत की अर्थव्यवस्था ने दिखाया दम; दूसरी तिमाही में 8.2% की दमदार ग्रोथ, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना इंजन..

Indian economy GDP growth: देश की अर्थव्यवस्था के लिए दूसरी तिमाही का आंकड़ा काफी राहत भरा रहा है। जुलाई से सितंबर 2025 के बीच भारत की GDP में एक ऐसी मजबूती दिखी, जिसने बाजार और विशेषज्ञों दोनों को उत्साहित कर दिया है। सरकारी डेटा के मुताबिक, इस दौरान अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।

 

Read more Raigarh News: रायगढ़ जिले की कानून-व्यवस्था पर कलेक्टर सख़्त– लंबित प्रकरण जल्द निपटाने और संवेदनशील व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी के आदेश

 

8.2% की GDP ग्रोथ

Indian economy GDP growthकेंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 8.2% रही। यह ग्रोथ पिछले साल की इसी तिमाही के 44.94 लाख करोड़ रुपये की GDP की तुलना में काफी अधिक है, क्योंकि इस बार स्थिर कीमतों पर GDP 48.63 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। यह ग्रोथ इसलिए भी खास है क्योंकि यह पिछले छह तिमाहियों में सबसे तेज उछाल है। इससे पहले अप्रैल–जून 2025 में GDP 7.8% बढ़ी थी, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह सिर्फ 5.6% थी

Related Articles

Back to top button