Indian Coast Guard: समंदर के लहरों में डूबने लगा कार्गो शिप, भारत के कोस्टगार्ड की टीम ने बचाई 24 लोगों की जान…

Indian Coast Guard कोच्चि के पास बीच समंदर में डूब रहे एक विदेशी मालवाहक जहाज से 9 लोगों को बचाया गया है. बाकी लोगों को बचाने के लिए भारतीय कोस्ट गार्ड का ऑपरेशन जारी है. यह मालवाहक जहाज लीबिया का है, जो आधा डूब चुका है. लीबिया का झंडा लगा यह कंटेनर जहाज MSC ELSA 3 है, जो 23 मई को विझिंजम पोर्ट से रवाना हुआ था और 24 मई को कोच्चि पहुंचने वाला था.
इंडियन कोस्ट गार्ड बचाव कार्य में जुटी
मेसर्स एमएससी शिप मैनेजमेंट ने 24 मई को दोपहर करीब 1:25 बजे भारतीय अधिकारियों को कोच्चि से लगभग 38 नॉटिकल मील दक्षिण पश्चिम में तेज लहरों के उठने की सूचना दी और तुरंत सहायता मांगी. भारतीय कोस्ट गार्ड तालमेल स्थापित कर डूब रहे जहाज के ऊपर विमान से बचाव कार्य कर रही है. जहाज पर सवार 24 क्रू मेंबर में से 9 को लाइफबोट में हैं, जबकि बाकी बचे 15 लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
कार्गो शिप के पास उतारे गए कई लाइफबोट
इंडियन कोस्ट गार्ड के विमानों ने मालवाहक जहाज से बाहर निकलने वाले रास्तों के पास कई लाइफबोट उतार दी हैं. डीजी शिपिंग ने भारतीय कोस्ट गार्ड के साथ समन्वय करके जहाज के प्रबंधकों को जहाज के लिए तत्काल बचाव सेवाएं प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं. जानमाल के नुकसान और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भारतीय कोस्ट गार्ड स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है.
Read more Upcoming IPOs: इस हफ्ते बाजार में आएगी 9 नए IPO, यहां जानें GMP और प्राइस बैंड….
लोगों को दिए गए ये सख्त निर्देश
Indian Coast Guardइस घटना के दौरान कुछ कंटेनर कथित तौर पर समुद्र में गिर गए हैं. इस बीच केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केएसडीएमए (KSDMA) ने चेतावनी दी है कि केरल तट पर वस्तुओं के बहकर आने की संभावना है और किसी भी परिस्थिति में लोगों को वस्तुओं को छूने या तलाशने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. लोगों को निर्देश दिया गया है कि अगर उन्हें समंदर के तट पर कंटेनर दिखे तो वे पुलिस को सूचित करें.



