India World Cup U19 Squad: World Cup 2026 के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, जानिए कौन होगा कप्तान

India World Cup U19 Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को ICC मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस बार वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीसाई ने टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हवाले की है। वहीं उपकप्तानी विहान मल्होत्रा करेंगे।
वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
मेगा इवेंट यानी U19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे करेंगे, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे। टीम इस प्रकार है:
- आयुष म्हात्रे (कप्तान)
- विहान मल्होत्रा (उपकप्तान)
- वैभव सूर्यवंशी
- एरॉन जॉर्ज
- वेदांत त्रिवेदी
- अभिज्ञान कुंडू (wk)
- हरवंश सिंह (wk)
- R.S. अंबरीश
- कनिष्क चौहान
- खिलन ए. पटेल
- मोहम्मद एनान
- हेनिल पटेल
- डी. दीपेश
- किशन कुमार सिंह
- उद्धव मोहन
- वर्ल्ड कप का शेड्यूल
U19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। कुल 16 टीमें चार ग्रुप में बंटी होंगी। इसके बाद सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश हैं। बता दें कि भारत अब तक पांच बार (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) चैंपियन रह चुका है।भारत का पहला मैच 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ बुलावायो में होगा।और दूसरा मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश से होगा। इसके बाद तीसरा मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के लिए भी हुआ टीम का ऐलान
BCCI ने इसके साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी अलग टीम चुन ली है। बीसीसीआई ने बताया कि वर्ल्डकप के लिए चुने गए कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा कलाई की चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाएंगे।
दोनों खिलाड़ी फिलहाल BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इलाज कराएंगे। हालांकि, दोनों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है और मेगा टूर्नामेंट में वे उपलब्ध रहेंगे। वर्ल्ड कप से पहले भारत की अंडर-19 टीम साउथ अफ्रीका में तीन वनडे मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम की कप्तानी वैभव सूर्यवंशी करेंगे, जबकि उपकप्तान होंगे एरॉन जॉर्ज।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम
India World Cup U19 Squadवैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उप कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपी), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनां, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।


