युजवेंद्र चहल की जगह ले सकता है ये प्लेयर,बनेगा कप्तान रोहित का नया हथियार

India vs Sri Lanka : नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं, लेकिन अब उनकी तरह ही टीम इंडिया में एक धाकड़ स्पिनर की एंट्री हुई है, जो उनकी जगह छीन सकता है. कप्तान रोहित शर्मा () भी इस प्लेयर को पसंद करते हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में इस प्लेयर को शामिल किया जा सकता है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच बदलने के लिए जाना जाता है.
चहल की जगह ले सकता है ये प्लेयर
India vs Sri Lanka: भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की तरह एक धाकड़ स्पिनर आया है, जो उनकी जगह ले सकता है जी हां हम बात कर रहे हैं. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की. रवि बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी लहराती गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह बहुत ही धमाकेदार तरीके से बॉलिंग करते हैं. रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं. 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने अपना जलवा दिखाया था. अपने खेल से इस खिलाड़ी ने सभी का अपना दिल जीत लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में इस प्लेयर ने कातिलाना गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. उनके घातक खेल के कारण ही उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला था.
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, IPL 2022 का शेड्यूल आया सामने
आईपीएल में दिखाया दम
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए 23 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए लखनऊ (Lucknow) टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है. उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा गया है. रवि अपनी धीमी गति की गेंदों के लिए जाने जाते हैं. वह गेंद को इतने धीरे से फेंकते हैं कि बल्लेबाज उस पर बड़ी हिट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो जाते हैं.
गेंद को हवा में तेजी से फेंकते हैं
रवि बिश्नोई गेंद को बहुत ही तेजी से हवा में फेंकते हैं, जिससे किसी भी बल्लेबाज को शॉट लगाने का ज्यादा समय नहीं मिलता है और तब तक रवि बिश्नोई की गेंद अपना जादू दिखा चुकी होती है और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ता है. आम लेग स्पिनर की तुलना में बिश्नोई का हाथ गेंद फेंकने के दौरान सीधा रहता है. उनका एक्शन घड़ी में 12 बजे के निशान की तरह रहता है. यह अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जैसा ही है. उनकी खतरनाक गेंदबाजी के कारण उनकी तुलना राशिद खान से भी होती है.
तीसरे टी20 मैच में मिल सकता है मौका
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. ऐसे में उनका खेलना पक्का है. वहीं, दूसरे स्पिनर के लिए कप्तान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई की को मौका दे सकते हैं. बिश्नोई बहुत ही घातक फॉर्म में चल रहे हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती हैं. ऐसे में रवि वहां पर कहर बरपा सकते हैं.


