खेल

India Vs Pakistan Match: Asia Cup में भारत-पाकिस्तान का मैच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए मैच होगा या नहीं?

India Vs Pakistan Match  इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में मेजबान यूएई को 9 विकेट से मात देकर जीत के साथ आगाज किया है. अब उसके ग्रुप स्टेज में अगला मैच पाकिस्तान से खेलना है. यह मैच 14 सितंबर को यूएई में तय है. भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों चले बवाल के बाद इस मैच का भारत में काफी विरोध हो रहा है. लोगों का मानना है कि मुकाबला नहीं होना चाहिए, इस मैच को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई और तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी. 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

IND vs PAK मैच पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कराने के लिए जो जनहित याचिका दायर की गई थी, उसमें दलील दी गई थी यह मैच रविवार को है और अगर मामला शुक्रवार को सूचीबद्ध नहीं किया गया तो याचिका बेकार हो जाएगी. इस पर न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने कहा ‘इसमें इतनी जल्दी क्या है? मैच इसी रविवार को है? हम इसमें क्या कर सकते हैं? इसे होने दीजिए. मैच जारी रहना चाहिए’. सुनवाई के दौरान याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता ने कहा कि मेरा मामला भले ही खराब हो, लेकिन कृपया इसे सूचीबद्ध करवाएं. इस पर बेंच ने इनकार कर दिया.

 

याचिका में क्या कहा गया?

भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कराने के लिए जो याचिका दायर की गई है, वो उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार लॉ के स्टूडेंट्स ने की है. याचिका में इस बात पर जोर दिया गया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ संदेश देता है. क्रिकेट दो देशों के बीच सद्भाव और मित्रता दिखाने के लिए होता है, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जब हमारे लोग शहीद हुए और हमारे सैनिकों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, ऐसे में पाकिस्तान से साथ मैच से देश में गलत संदेश जाएगा.

 

पीड़ितों के परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंच सकती है’

याचिका में ये भी कहा गया कि ‘जहां हमारे सैनिक अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, वहीं हम उसी देश के साथ खेल का जश्न मनाने जा रहे हैं, जो आतंकवादियों को पनाह दे रहा है. इससे उन पीड़ितों के परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंच सकती है, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गंवाई. देश की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा मनोरंजन से पहले आती है’. इस दौरान भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.

 

 

Read more ITR Filing Deadline 2025: 15 सितंबर से आगे ITR का अंतिम डेट नहीं बढ़ेगा… वित्त मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा…

 

आखिर क्या है पूरा मामला

India Vs Pakistan Matchदरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. इस दौरान पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. उस वक्त पाकिस्तान ने भी भारतीय सीमा पर गोलीबारी की थी. बढ़ते तनाव का असर खेलों पर भी दिखा था. इस पूरे पचड़े के बाद अब 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में पहली बार भारत और पाकिस्तान दुबई में आमने-सामने होने जा रहे हैं

Related Articles

Back to top button