खेल

India vs Newzealand: मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, नहीं खेलेंगे टीम के कप्तान केन विलियमसन

India vs Newzealand 3RD T20:भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज नेपियर में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। लिहाजा, आज का मैच सीरीज डिसाइडर होगा।

मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल इश्यूज के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इस मैच में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।

Read more:Indian Railways: रेलवे ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए किया सबसे बड़ा ऐलान

जान लें..मौसम का हाल.
सीरीज में पहले दो मुकाबलों में बारिश ने परेशान किया था। तीसरा मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाना है। मैच के दौरान बारिश के 19% आसार हैं। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, मैक्सिमम टेम्परेचर 28 और मिनिमम टेम्परेचर 14 डिग्री रहेगा। मैच के दौरान ओवरकास्ट कंडीशन रहेंगी यानी बादल छाए रहेंगे। न्यूजीलैंड में वैसे भी सीमर फ्रेंडली विकेट्स होते हैं और अगर ओवरकास्ट कंडीशन्स रहती हैं तो बल्लेबाजों को मुश्किल होना तय है।

सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 11.30 बजे से होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक भी टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है। इस मैदान पर दोनों टीमों ने अब तक 7 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें भारत को 3 और न्यूजीलैंड को 4 मैचों में जीत मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले गए और दोनों ही मुकाबले ड्रॉ रहे।

पिच रिपोर्ट
नेपियर में आसमान में बादल छाए रहने के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे यहां खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है। गेंदबाज इसका भी फायदा उठा सकता हैं और स्लोअर बॉल यहां कारगर साबित होगी।

India vs Newzealand 3RD T20:अब तक इस मैदान पर खेले गए चार टी-20 मैच में दो मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और दो मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

Related Articles

Back to top button