India vs New Zealand 1st ODI: इस दिन से शुरू हो ही भारत-न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज, जानें कब और कहां देखें Live मैच…

India vs New Zealand 1st ODI भारतीय टीम साल 2026 का पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए इस वक्त तैयारी कर रही है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है और भारतीय टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवर की एक लंबी सीरीज खेली जाएगी। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, इसके बाद पांच टी20 इंटरनेशनल मैच भी होंगे। बात पहले वनडे मैचों की करें तो उसके शुरू होने का वक्त जान लीजिए। साथ ही मुकाबले कहां कहां खेले जाएंगे, यानी वेन्यू क्या होगा, ये भी जानकारी हासिल कर लीजिए, ताकि आपसे कोई भी मैच छूट न जाए।
11 जनवरी को बड़ोदरा में खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बड़ोदरा में होगा। इसके लिए सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं और अपनी अपनी तैयारी को आखिरी अंजाम दे रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल और पूरी टीम काफी पसीना बहा रही है, ताकि साल का आगाज शानदार अंदाज में किया जाए। सीरीज का पहला मैच ही रविवार यानी संडे को छुट्टी के दिन है, इसलिए ये भी राहत की बात है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच रविवार को दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा
बात अगर मैच शुरू होने की करें तो ये मैच पूरे 50 ओवर का है, यानी एक दिवसीय मुकाबला है। मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा, इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी एक बजे टॉस होगा। मैच अगर पूरे 50 ओवर तक चला तो 9 से साढ़े नौ बजे तक चलेगा। यानी दोपहर से लेकर शाम तक मैच खेला जाएगा। सीरीज में कुल मिलाकर तीन मैच खेले जाएंगे। वैसे तो आने वाले वक्त में सभी का फोकस टी20 पर होने जा रहा है, क्योंकि फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, लेकिन इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे, इसलिए इसको लेकर काफी उत्सुकता और रोमांच बना हुआ है।
वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 और आखिरी 18 जनवरी को खेला जाएगा
इस बीच आगे की सीरीज की बात की जाए तो दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला राजकोट में है। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को है। ये मैच इंदौर में खेला जाना तय है। पहले ही मैच की तरह बाकी दो मुकाबले भी दोपहर डेढ़ बजे से ही शुरू होंगे। इसके साथ वनडे सीरीज समाप्त हो जाएगी। इसके बाद 21 जनवरी से टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होगा।
लाइव मैच देखने का क्या है तरीका
क्रिकेट फैंस वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखने वाले फैंस JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे। भारत के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने का मौका होगा। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें बनी रहेगी
India vs New Zealand 1st ODIवनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल



