India Trade: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के आयातों को तत्काल प्रभाव से किया बंद!

India Trade पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तान से सारे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए इस प्रतिबंध को जल्द से जल्द लागू करने का आदेश दिया है।
2 मई को जारी किए गए इस नोटिस के अनुसार विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत पाकिस्तान से आने वाले सभी तरह के आयात रोक दिए गए हैं।
क्या है वजह?
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने नोटिफिकेशन में इस प्रतिबंध की वजह भी साफी की है। उनका कहना है कि “राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीतियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।”
क्या है विकल्प?
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कठोर कदम पहलगाम हमले के बाद उठाया है। हालांकि, फिर भी अगर भारत में पाकिस्तान से कोई आयात होगा, तो इसके लिए भारत सरकार की इजाजत लेना आवश्यक होगा। बिना सरकार के आदेश के पाकिस्तान कोई भी चीज भारत में नहीं भेज सकता है।
FTP में क्या हुआ बदलाव?
इस संदर्भ में विदेश व्यापार नीति (FTP) में भी नया प्रावधान जोड़ा गया है। इसमें लिखा है कि “पाकिस्तान में उत्पन्न या वहां से निर्यातित सभी वस्तुओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या अन्यथा अनुमत हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा”।
पहलगाम हमले के बाद उठाए कठोर कदम
India Tradeबता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मौजूद बैसरन घाटी पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले ले रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता रद कर दिया गया है। वहीं, भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा भारत ने सभी पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है।



