India Post GDS Vacancy: इंडिया पोस्ट में डाक सेवक में निकली बंपर भर्ती! जानें कैसे करें आवेदन

India Post GDS Vacancy अगर आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया पोस्ट की तरफ से जल्द ही डाक भर्ती के लिए घोषणा कर दी गई है। जल्द ही इसकी
अधिसूचना जारी की जा सकती है। अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जाएगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
एक बार एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने पर उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां उन्हें पहले खुद को पंजीकृत करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट कर दें।
फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने की एलिजिबिलिटी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की मिनिमम आयु 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। सरल भाषा में कहें तो एज लिमिट 18 से 40 वर्ष के बीच। हालांकि, रिजर्व्ड कैटेगरी को एज लिमिट में छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे होगा सेलेक्शन
India Post GDS Vacancyइस भर्ती परीक्षा में सेलेक्शन हेतु किसी भी लिखित परीक्षा या कैसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन उनके क्लास 10 के मार्क्स के आधार पर किया जाता है। हालांकि, मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होता है।



