देश

India Pakistan Ceasefire: PM मोदी ने ट्रंप के Ceasefire दावों को नकारा, बोले- दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा”

India Pakistan Ceasefire संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है. लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है, जबकि राज्यसभा में मंगलवार से चर्चा की शुरुआत हुई. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ये विजयोत्सव आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है, ये सिंदूर की सौंगध पूरा करना का विजयोत्सव है, ये सेना की शौर्य और सामर्थ का विजयोत्सव है…’ पीएम ने आगे कहा, ‘मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खडा हुआ हूं… जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खडा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोकने का सुविचारित प्रयास था, देश में दंगे फैलाने की साजिश थी.’ उन्होंने कहा कि वे ‘भारत का पक्ष रखने के लिए खड़े हुए हैं और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़े हैं.

अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने बात करने की कोशिश की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने बात करने की कोशिश की थी। बाद में जब उनसे में मेरी बात हुई तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमला करने की तैयारी कर रहा है। तब मैंने कहा था कि, अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी। मैंने कहा कि, पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया जायेगा

पीएम मोदी ने दोहराते हुए कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर जारी है।

 

 

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान समझ चुका था कि भारत जवाबी कार्रवाई करेगा. उनकी तरफ से न्यूक्लियर वाले बयान आने शुरू हो गए थे. 6-7 मई को भारत ने जो तय किया था, उस हिसाब से कार्रवाई की. 22 अप्रैल के हमले का बदला 22 मिनट में हमने ले लिया था. पाकिस्तान के साथ लड़ाई तो बहुत बार हुई है, पहली बार ऐसी रणनीति बनी कि पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया गया

 

Read more एमपी विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने एक ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया जो अब चर्चा में है।

 

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा:

पहलगाम हमले के बाद मैंने बैठक की. उस बैठक में सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई, और यह भी कहा गया कि सेना तय करे कब, कहां, कैसे, किस प्रकार से… ये सारी बातें उस मीटिंग में कह दी गईं. कुछ बातें मीडिया में भी रिपोर्ट हुईं. हमने आतंकियों को सजा दी, और सजा ऐसी है कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.

Related Articles

Back to top button