India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर का अंतिम दिन आज, इस बीच भारतीय सेना का आया नया बयान …

India-Pakistan Ceasefire पाकिस्तान और भारत के बीच पहलगाम हमले और 9 आतंकी ठिकानों की जवाबी कार्रवाई के बाद हुए सीजफायर समझौते का क्या आज आखिरी दिन है? ये सवाल पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार के बयान के बाद उभरा है. हालांकि भारतीय सेना का कहना है कि सीजफायर समाप्ति की कोई तारीख नहीं है.
क्या भारत और पाकिस्तान के बीच आज सीजफायर खत्म हो रहा है? क्या 14 मई को DGMO लेवल की बातचीत में संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी? क्या आज फिर दोनों देशों के बीच DGMO के बीच होनी है? भारतीय सेना की तरफ से इन सवालों के जवाब मिले हैं
सेना की तरफ से कहा गया है कि दोनों देशों के बीच आज कोई डीजीएमओ स्तर की बातचीत निर्धारित नहीं है. वहीं जहां तक 12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में युद्ध विराम के जारी रहने का सवाल है, इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है.
दरअसल, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने पिछले दिनों सीनेट में बताया कि 14 मई को भारत और पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी. उन्होंने बताया कि 10 मई को पहली बार दोनों देशों के डीजीएमओ की हॉटलाइन पर बातचीत हुई थी, जिसमें संघर्ष विराम 12 मई तक बढ़ाया. 12 मई को फिर से बातचीत हुई और इसे 14 मई तक बढ़ाया गया. 14 मई की बातचीत में संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ाने पर सहमति बनी.
डिप्टी पीएम इशाक डार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे सिंधु जल संधि विवाद का समाधान नहीं हुआ, तो संघर्षविराम समझौता खतरे में पड़ सकता है. आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के फैसले को उकसावा बताया और कहा कि यदि इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ, तो इसे Act Of War माना जा सकता है.
India-Pakistan Ceasefireआतंकवाद के मसले पर विश्व के स्तर पर पाकिस्तान बेनकाब हो गया है ऐसे में उसकी छवि को लेकर दबाव बन रहे हैं. रणनीतिक कदम उठाते हुए उसने अचानक सीजफायर की घोषणा भी की. इस फैसले से यह भी संकेत मिलता है कि पाकिस्तान फिलहाल एक और खुली लड़ाई से बचना चाहता है, खासकर ऐसे समय में जब उसकी आंतरिक स्थिति भी डावांडोल ही बनी हुई है.