देश

India-pakistan ceasefire: सिर्फ 18 मई तक रहेगा युद्धविराम, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दिया बड़ा बयान…

India-pakistan ceasefire पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने संघर्षविराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच अब 18 मई को बातचीत होगी।

 

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य संघर्ष रोकने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी। डार ने संसद को बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की। डार के इस दावे पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

 

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने नयी दिल्ली में कहा, ‘‘दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 10 मई 2025 को हुई सहमति के अनुसार सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’’ अपने संबोधन में डार ने कहा कि दोनों डीजीएमओ 18 मई को फिर बातचीत करेंगे। वार्ता का कोई विवरण साझा नहीं किया गया, सिवाय इसके कि दोनों पक्ष संघर्षविराम का सम्मान करने पर सहमत हुए।

 

 

Read more Vodafone Idea 5G Network Service: इन शहरों में Vi की 5G सेवा शुरू, एयरटेल और जियो की बढ़ सकती है टेंशन…

 

 

India-pakistan ceasefireखबर के मुताबिक, डार ने कहा, ‘‘डीजीएमओ की बातचीत (10 मई को) के दौरान संघर्षविराम को 12 मई तक बढ़ा दिया गया था। जब डीजीएमओ ने 12 मई को फिर से बात की, तो संघर्षविराम को 14 मई तक बढ़ा दिया गया और 14 मई की बातचीत के बाद संघर्षविराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया है।’’

 

Related Articles

Back to top button