देश

India China deal: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, चीन ने रेयर अर्थ समेत इन समानों पर से हटाया बैन…

India China deal टैरिफ को लेकर अमेरिका से मचे घमासान और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के इंडिया दौरे के बीच चीन ने भारत को एक साथ 3 खुशखबरी दी है। चीन ने रेयर अर्थ समेत कई समानों के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा दिया है। चीन ने फर्टिलाइजर, दुर्लभ धातु और सुरंग बनाने की मशीनों की सप्लाई पर से बैन हटा दिया है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात के बाद ड्रैगन ने ये फैसला लिया है।

 

सबसे बड़ी बात है कि चीन ने भारत पर रेयर अर्थ को खोदने वाली मशीनों के निर्यात के साथ-साथ रेयर अर्थ सप्लाई करने पर लगे बैन को हटा लिया है। चीन ने बताया है कि उसने भारत को उर्वरकों, दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के साथ-साथ सुरंग खोदने वाली मशीनों के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। चीन ने इन पर से बैन हटाकर भारत को एक साथ तीन खुशखबरी दी है।

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को विदेश मंत्री जयशंकर को भरोसा दिलाया कि चीन ने भारत की तीन अहम मांगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, भारत को कुछ शिपमेंट्स मिलने भी शुरू हो गए हैं. भारत ने चीन से साफ-साफ अपनी नाराजगी जताई थी क्योंकि उर्वरकों (खासकर डाइ-अमोनियम फॉस्फेट) पर अचानक बैन से रबी सीजन की फसलों पर असर पड़ा था। इसके अलावा, चीन ने भारत की इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी टनल बोरिंग मशीनों की सप्लाई भी रोक दी थी, जिनमें विदेशी कंपनियों की चीन में बनी मशीनें भी शामिल थीं

ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को होगा फायदा

दरअसल ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री ने भी रेयर अर्थ मैग्नेट्स और मिनरल्स पर चीन के बैन को लेकर चिंता जताई थी। क्योंकि इससे प्रोडक्शन पर बुरा असर पड़ सकता था। ये बैन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों से लगाए गए थे। हालांकि, LAC पर सैनिकों की वापसी के बाद, वांग और जयशंकर पिछले महीने दो बार मिले और दोनों देश धीरे-धीरे रिश्तों को बेहतर करने पर सहमत हुए। इसमें भरोसा बढ़ाने से लेकर आर्थिक प्रतिबंधों में ढील तक शामिल है।

 

Read more PM Modi on Tax: दिवाली से पहले 10% सस्ती हो सकती हैं छोटी गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट….

 

अमेरिका से तल्खी के बीच बड़ा फैसला

 

India China dealये समझौता इसलिए भी अहम है क्योंकि इस वक्त अमेरिका ने भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। ट्रंप प्रशासन ने रूस के साथ भारत के रिश्तों की आलोचना की है और 25% अतिरिक्त नेशनल सिक्योरिटी टैरिफ के साथ कुल 50% टैरिफ लगा दिया है। दूसरी तरफ, अमेरिका ने चीन के प्रति नरम रुख दिखाया है। ट्रेड वॉर सीजफायर को 90 दिन और बढ़ाया है और हाई-टेक चिप्स के निर्यात पर बैन हटा दिया है।

Related Articles

Back to top button