देश

India alliance protest News: ‘वोट चोरी’ कैंपेन के बाद INDIA गठबंधन का बड़ा प्रदर्शन आज, राहुल गांधी संसद से चुनाव आयोग ऑफिस तक करेंगे पैदल मार्च।

 India alliance protest News  विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के घटक दलों के सांसद बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) और ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च करेंगे। कांग्रेस ने कहा कि, राहुल गांधी के नेतृत्व में होने इस मार्च में विपक्षी दलों के दोनों सदनों के नेता और कई अन्य सांसद शामिल होंगे और इस मार्च की शुरुआत के लिए पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे का समय निर्धारित किया गया।

 

Read more कुछ लोगों को ‘कोसी’ में भी बिहार चुनाव दिखेगा, PM मोदी ने बताए सांसदों के फ्लैट्स के नाम

 

 

 

India alliance protest Newsमतदाता सूची में कथित धांधली का राहुल गांधी द्वारा ‘‘खुलासा किए जाने’’ के बाद विपक्षी दलों का यह पहला विरोध प्रदर्शन होगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े सामने रखते हुए सात अगस्त को आरोप लगाया था ,कि मतदाता सूची में हेरफेर करके ‘‘वोट चोरी’’ का मॉडल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है। उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं के समक्ष महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी थी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी।

Related Articles

Back to top button