देश

India Action on Bangladesh: भारत में अवैध बांग्लादेशियों को वापसी करने की प्रक्रिया शुरू, जोधपुर से 148 बांग्लादेशी किए गए डिपोर्ट…

India Action on Bangladesh देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई तेज हो गई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत राजस्थान से 17 जिलों में रहने वाले 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को चिह्नित कर पकड़ा गया है. इस सिलसिले में 13 मई को 148 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहली खेप जोधपुर एयरबेस पहुंची, जिन्हें दस्तावेज सत्यापन के बाद पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा और फिर वहां से बीएसएफ द्वारा बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जयपुर रेंज से सबसे ज्यादा 761 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए, जिनमें अकेले सीकर जिले से 394 नागरिक थे. इन सभी पर फर्जी पहचान पत्र, संदिग्ध कॉल डिटेल्स और पैसों के ट्रांजेक्शन के आधार पर कार्रवाई की गई.

राज्य सरकार के आदेशों के बाद पूरे राजस्थान में विशेष टीमों का गठन किया गया, जिसमें साइबर सेल, तकनीकी एक्सपर्ट्स और खुफिया विभाग के अफसर शामिल हैं. इन टीमों ने बारीकी से संदिग्ध लोगों के दस्तावेज, आधार कार्ड, वोटर आईडी, मोबाइल कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच की. इसी आधार पर इन नागरिकों की पहचान की गई और संबंधित जिलों की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

 

Read more Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, सरकारी क्वार्टर में मिला एक ही परिवार के चार लोगों का शव, जांच में जुटी पुलिस…

 

 

India Action on Bangladeshजोधपुर एयरबेस पर पहुंचाए गए इन 148 अवैध नागरिकों को विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत पश्चिम बंगाल रवाना किया गया है. वहां से बीएसएफ इन सभी को सीमा पार बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी. सूत्रों के मुताबिक, यह प्रक्रिया चरणबद्ध ढंग से चलेगी और बाकी पकड़े गए नागरिकों को भी जल्द इसी तरह डिपोर्ट किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button