खेल

IND vs WI: टीम इंडिया की हार के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान पांड्या

Hardik Pandya Statementपहले टी20 मैच में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के हाथों 5 रन से करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या बुरी तरह भड़के हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद गुस्से में नजर आए. कप्तान हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की इस तरह की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार का ठीकरा टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर फोड़ा है.

टीम इंडिया की हार के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान पांड्या

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘टी20 मैच में जब भी आप लगातार विकेट गंवाते हैं तो इस तरह का दबाव होता है. हम टारगेट का पीछा करने के दौरान काफी सहज दिख रहे थे, लेकिन मैच के बीच में हमने कुछ बड़ी गलतियां कीं, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा है. टी20 क्रिकेट में जब भी आप अपनी पारी में लगातार विकेट गंवाते हैं तो किसी भी लक्ष्य को हासिल करना बहुत मुश्किल होगा और आज ठीक बिल्कुल वैसा ही हमारे साथ हुआ है. टी20 क्रिकेट में दो बड़े हिट पूरा खेल बदल सकते हैं. जब हमने पारी के बीच में 2 विकेट्स गंवाए तो हमारी लय बिगड़ गई और रन चेज पूरा नहीं हो पाया.’

Read more: मुख्यमंत्री 4 अगस्त को दुर्ग संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात

मैच के बाद अपने इस बयान से चौकाया 

कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनरों को मौका दिया था. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव तीनों को ही पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया गया. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘तीन स्पिनरों को खिलाने का फैसला हालात के हिसाब से लिया गया था. हम आने वाले मैचों में भी दोनों कलाई के  स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को एक साथ खेलने का मौका देना चाहेंगे. अक्षर पटेल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में एक अच्छा बैलेंस देते हैं.’

आखिर के दो ओवर्स फेंके

Hardik Pandya Statement कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुकेश कुमार ने तीनों फॉर्मेंट में अच्छा किया है. मुकेश कुमार ने आखिर के दो अच्छे ओवर्स फेंके हैं,  जो अच्छी बात है. मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज में दो सप्ताह बिताए हैं और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टीम के लिए योगदान देना चाहता है. तिलक वर्मा ने जिस तरह से अपनी पारी की शुरुआत की, उसे देखकर बहुत खुशी हुई. छक्कों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने का यह कोई बुरा तरीका नहीं है. तिलक वर्मा में आत्मविश्वास और निडरता है. वे भारत के लिए चमत्कार करने जा रहे हैं.’

Related Articles

Back to top button