IND Vs SL: आज से टेस्ट में शुरू होगी रोहित की दादागिरी,मैदान पर टीम इंडिया का दबदबा

IND Vs SL Latest News : नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रहा है. दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली के PCA स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, रोहित शर्मा टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत भी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया श्रीलंका को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टेस्ट सीरीज में जीत की लय को बरतरार रखने उतरेगी. ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. WTC की प्वाइंट्स टेबल में अभी श्रीलंका टॉप पर है और भारत 5वें स्थान पर.
IND Vs SL Latest News श्रीलंका पर भारत का दबदबा
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. दोनों टीमों के बीच 1982 से भारत में टेस्ट मैच खेले जा रहे है. श्रीलंका ने भारत में 20 टेस्ट मैच खेले है लेकिन आंकड़ों पर नजर डाले तो श्रीलंका के लिए ये सीरीज जीतना काफी मुश्किल रहने वाला है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 मुकाबलों में से भारत ने 11 मुकाबले अपने नाम किए है और 9 मुकाबले ड्रॉ खेले गए है, लेकिन श्रीलंका को भारत में अभी भी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है.
Rohit Sharma के कप्तान बनते ही Team India में हुए ये बदलाव
मोहाली टेस्ट से शुरू होगा रोहित राज
बतौर टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा की ये पहली सीरीज होने वाली है. रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान होंगे. दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हार के बाद विराट कोहली ने 6 साल बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. रोहित ने टी20 और वनडे में अपनी कप्तानी में भारत को लगातार जीत दिलाई है. अब रोहित से टेस्ट में भी ऐसे ही खेल की उम्मीद की जा रही है. रोहित ने आखिरी टेस्ट सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह हिस्सा नहीं ले पाए थे.
विराट लगाएंगे टेस्ट मैच का शतक
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ विराट ऐतिहासिक मुकाबला खेलने उतरेंगे.100 टेस्ट खेलने वाले कोहली दुनिया के 71वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बनेंगे. विराट कोहली का टेस्ट करियर अभी तक काफी बेहतरीन रहा है. विराट ने 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए है. विराट के नाम टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 9 टेस्ट में 1004 रन ठोके हैं. विराट का श्रीलंका के खिलाफ औसत 77.23 है.
मोहाली में सिर्फ भारत का माहौल
IND Vs SL Latest News: मोहाली का मैदान भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही जीत का गढ़ रहा है. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने अब तक 13 मैच खेले है. भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच दिसंबर 1994 में खेला था. टीम को उस मैच हार मिली थी. तब से लेकर अब तक भारत ने इस मैदान पर 12 मैच खेले है और भारत कभी भी वहां कोई मैच नहीं हारा है. इन 12 मैचों में से भारत को 7 मैच में जीत मिली है और 5 मैच ड्रॉ रहे है.


