खेल

IND Vs SL: विराट कोहली के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, 4 फैंस गिरफ्तार

IND Vs SL नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज भी टीम इंडिया के नाम रही, टीम ने श्रीलंका को 2-0 से मात दी. इस सीरीज में खिलाड़ियों के खेल के साथ-साथ एक और चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो थी विराट के फैंस की मैदान पर एंट्री. दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान की सुरक्षा तोड़कर 4 लोग मैदान के अंदर घुस आए और विराट के साथ सेल्फी लेते दिखाई भी दिए थे. लेकिन विराट के साथ सेल्फी लेना अब इन चारों फैंस को भारी पड़ गया है, चारों फैंस अब बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं.

IND Vs SL: पुलिस ने किया 4 फैंस को गिरफ्तार

विराट कोहली के चार फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान में घुस गए थे. अब बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों युवकों को तुरंत स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया था. इनमें से दो नाबालिग भी हैं और पुलिस ने IPC की धारा 447 यानी आपराधिक उल्लंघन, 269 यानी लापरवाही के कारण जानलेवा संक्रामक बीमारी फैलाना शामिल है, के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपी में एक कालाबुरागी से और अन्य बेंगलुरु से अदालत के समक्ष पेश किए जाएंगे.

 

Rashifal March: आज इन राशियों के लिए जबरदस्त रहेगा दिन, जानें अपना राशिफल

IND Vs SL: विराट के साथ की ये हरकत  

भारत और श्रीलंका के बीच डे नाइट में दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए थे और उनमें से एक विराट कोहली के साथ सेल्फी खींचने में सफल रहा जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया. यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस उपचार करा रहे थे. स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन फैन खेलने के स्थान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे.

कोहली का मौजूदा औसत 50 से कम

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पचास से ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब से 6 साल बाद बाहर हो गए हैं. उनका टेस्ट औसत 50.18 से 49.96 पर पहुंच गया है. 33 साल के विराट ने भारत के लिए 101 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 171 पारियों में उनके बल्ले से 8043 रन निकले हैं. उनका सबसे बड़ा स्कोर 254 रन का रहा है. विराट ने टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनके बल्ले से सात दोहरे शतक भी निकले हैं. हालांकि वनडे और टी-20 में अभी भी उनका औसत 50 से ज्यादा का है. वनडे में विराट ने अब तक 58.07 और टी-20 में 51.5 के औसत से रन बनाए हैं.

श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 446 रनों की एक बड़ी लीड ली थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन एक बार फिर से श्रेयस अय्यर (67) ने ही बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने भी 50 रनों की तेज पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने आई श्रीलंकाई टीम सिर्फ 208 रनों पर ही सिमट गई. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. श्रीलंका को इस दौरे पर एक भी जीत नहीं मिली, पहले टी20 फिर टेस्ट में भी भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया.

Related Articles

Back to top button