अन्य खबर

IND vs SA: तीसरे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 से बढ़त

IND vs SA धर्मशाला में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक हर किसी ने अहम भूमिका निभाई। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 118 रन का टारगेट रखा था। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 15.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।

 

साउथ अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम ने लगाया अर्धशतक

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही थी। साउथ अफ्रीका के शुरुआती तीन विकेट महज सात रन पर गिर गए थे। टीम के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स का इस मैच में खाता तक नहीं खुला। क्विंटन डी कॉक (1) और डेवाल्ड ब्रेविस (2) सहित आठ प्लेयर दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे। टीम के लिए कप्तान एडन मार्करम ने कप्तानी करते हुए अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 46 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाए। डोनोवन फरेरा ने 20 और एनरिख नॉर्खिया ने 12 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने एक-एक शिकार किया।

 

Read more Cg News: विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप है छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

 

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए खेली तूफानी पारी 

IND vs SA118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा इस मैच में तूफानी पारी खेली। वह 18 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट गिरने के बाद नंबर 3 पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आए। शुभमन गिल ने इस मैच में 100 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए। तिलक वर्मा 25 रन और शिवम दुबे 10 रन बनाकर रन नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, मार्को जेनसेन और कॉर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button