खेल

IND vs SA : भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती

IND vs SA तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हारकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 271 रन का टारगेट रखा था। इसके जवाब में भारत ने इस टारगेट को 39.5 ओवर में हासिल करके एक आसान जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस पूरे सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने शानदर बल्लेबाजी की। तीन मैचों में से दो में उन्होंने शतक लगाया।

 

साउथ अफ्रीका की तरफ से डी कॉक ने लगाया शतक

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 106 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाए। डिकॉक और बावुमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की पार्टनरशिप की। इन दोनों की इस साझेदारी के बदौलत ही साउथ अफ्रीका इस मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। इन दोनों के आउट होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को 300 के अंदर ऑलआउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक और बावुमा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 29, मैथ्यू ब्रिट्जके ने 24, मार्को यानसेन ने 17 और कॉर्बिन बॉश ने नौ रन बनाए। वहीं, केशव महाराज 20 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए।

 

Read more Cg News Raipur: विद्युत विभाग का बड़ा एक्शन

 

 

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने खेली मैच विनिंग पारी

IND vs SAलक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 जोड़े। रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को इस मैच में पहला झटका लगा। वह 73 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर एंट्री हुई इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली। विराट इस मैच में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 46 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। विराट और जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाज मैच खत्म करके वापस लौटे। जायसवाल 121 गेंदों में 116 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं विराट कोहली ने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली।

Related Articles

Back to top button