खेल

IND vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी

IND vs SA 2nd T20I भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच 51 रन से हार गई है। यह रन के लिहाज से भारत की घर में सबसे बड़ी हार है। इस नतीजे से 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

गुरुवार को मुल्लांपुर में इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, लेकिन गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। अर्शदीप-बुमराह ने खूब रन लुटाए। साउथ अफ्रीका ने 213 रन का स्कोर बनाया। क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंद पर 90 रन बनाए। आखिर में डेनोवान फरेरा (नाबाद 30 रन) ने डेविड मिलर (नाबाद 20 रन) के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप करके स्कोर 200 पार पहुंचा दिया।

 

जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल जीरो, अभिषेक शर्मा 17 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर आउट हुए। यहां से अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 118 पर हार्दिक पंड्या (20 रन) के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 162 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

साउथ अफ्रीका की ओर से ओर्टनील बार्टमैन ने 4 विकेट झटके। लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन और लूथो सिपामला ने 2-2 विकेट लिए

 

Read more Health News: पपीता खाने के कई बड़े फायदे,जानें सर्दियों में इसका सेवन करना सही है या नहीं?

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

 

IND vs SA 2nd T20Iसाउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन

Related Articles

Back to top button