खेल

IND vs SA 1st ODI : आज होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

IND vs SA 1st ODI  इंडिया दक्षिण अफ्रीका का मैच आज कितने बजे शुरू होगा? टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (30 November 2025) से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला वनडे मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए यहां जानते हैं कि आज का मैच कितने बजे शुरू होगा और इसे आप कहां देख सकेंगे।

 

: टेस्ट सीरीज में मेहमान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को क्लीन स्वीप करके 25 सालों बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज जीती। अब बारी है 50 ओवर के धमाल यानी वनडे क्रिकेट की। भारत-दक्षिण (India vs South Africa) वनडे सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। सीरीज का पहला वनडे मैच रांची (Ranchi) में आयोजित होने जा रहा है। नियमित भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल इस समय चोटिल हैं, इसलिए उनकी जगह वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी। जबकि, दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करते नजर आएंगे।

 

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 94 मैच खेले जा चुके हैं। इस क्रिकेट फॉर्मेट के आंकड़ों में दक्षिण अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी रहा है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने भारत को 51 वनडे मैचों में शिकस्त दी है। वहीं, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 40 ओडीआई मुकाबलों में मात दी है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। मौजूदा वनडे सीरीज भारतीय जमीन पर खेली जानी है। भारत में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 32 वनडे मैच हो चुके हैं, जिनमें मेजबान टीम इंडिया ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने भारत में 14 वनडे मैचों में मेजबान भारतीय टीम को हराया है।

 

 

कहां होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और द.अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

कितने बजे शुरू होगा होगा टीम इंडिया और द.अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा जबकि मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानी 1:00 बजे होगा।

 

कहां देख सकते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच लाइव

मेजबान भारत और मेहमान दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, इसकी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

 

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीमें 

भारतीय वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा

Related Articles

Back to top button