IND vs PAK Asia Cup 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने हराने के बाद नहीं मिलाया हाथ, भारत सरकार ने दिया था हाथ नई मिलाने का आदेश…

IND vs PAK Asia Cup 2025: दुबई: रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 एशिया कप मैच से पहले या बाद में टीम इण्डिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। सूर्यकुमार यादव टॉस के समय सलमान आगा से दूर रहे , न तो टीम शीट का आदान-प्रदान किया और न ही अपने पाकिस्तानी कप्तान से नज़रें मिलाईं। इस मैच के आखिर में सूफियान मुकीम की गेंद पर स्लॉग स्वीप से छक्का जड़कर अपनी टीम की सात विकेट से शानदार जीत दिलाने के बाद भारतीय कप्तान ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़े और अपने साथी शिवम दुबे के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही चले गए।
मोहसिन नक़वी से निभाई थी औपचारिकता
दरअसल बीत मंगलवार को टूर्नामेंट से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जिसमें सभी आठ प्रतिभागी टीमों के कप्तान शामिल थे। सूर्यकुमार ने एशियाई क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के साथ यह औपचारिकता निभाई थी। फिर, मंच से उतरते समय, उन्होंने आगा से हाथ भी मिलाया , हालांकि दोनों के बीच कोई सामान्य सा अभिवादन भी नहीं हुआ।
हाथ मिलाने से नाराज हुए थे भारतीय प्रशंसक
IND vs PAK Asia Cup 2025: इसी अभिवादन के बाद भारतीय प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। मैच के बहिष्कार के मांग के बीच उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि, आखिर क्यों उनके साथ यह अभिवादन किया गया। लोगों में यह नाराजगी पहलगाम हमले की वजह से देखा गया। वही अब दावा किया जा रहा है कि, हाथ नहीं मिलाने का फैसला कप्तान सूर्या यादव, टीम इण्डिया या बीसीसीआई का नहीं बल्कि मोदी सरकार का था। सूत्रों की मानें तो टीम इण्डिया को अभिवादन नहीं करने का आदेश दिल्ली से मिला था। हालांकि IBC24 इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।
क्या जरूरी है हाथ मिलाना?
हाथ नहीं मिलाने की इस घटना के बाद अब सवाल उठ रहें है कि, क्या क्रिकेट में दोनों टीमों को आपस में हाथ मिलाकर अभिवादन करना जरूरी है? तो बता दें कि, खेलों में हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है। यह एक परंपरा है, सम्मान और खेल भावना का प्रतीक जरूर है। यह अभिवादन इस बात का प्रतीक है कि भले ही मैच का नतीजा जो रहा हों लेकिन खिलाड़ियों के बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती। इस प्रतीकात्मक इशारे से परहेज करके, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब उन्हें अपने पाकिस्तानी विरोधियों के साथ दोस्ती की कोई चिंता नहीं है और दोनों देशों के बीच गहरे मतभेद बने हुए है।
READ ALSO: Supreme Court on Waqf Law: वक्फ कानून की वैधता पर SC आज सुनाएगा आदेश, 4 महीने पहले 22 मई को फैसला रखा था सुरक्षित
IND vs PAK Asia Cup 2025: विजयी रन के बाद कप्तान सूर्यकुमार और शिवम् दुबे के भारतीय ड्रेसिंग रूम के लिए रवाना होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी उसी दिशा में जाने लगे, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि भारतीय खिलाड़ी उनसे अभिवादन के इच्छुक नहीं है। वही मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तानी कप्तान आगा ने शामिल होने से इनकार कर दिया। वही मैच खत्म होने के बाद जब सूर्यकुमार मीडिया से बात करने आए उन्होंने बताया कि,, “हमारी सरकार और बीसीसीआई, आज हम एकमत थे। बाकी, हमने फ़ैसला ले लिया। हम यहाँ सिर्फ़ मैच खेलने आए थे। बस, बात यहीं खत्म। हमने माकूल जवाब दिया।”