IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, Asia Cup में भारत की दूसरी जीत…

IND vs PAK : भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर केवल 127 रन बनाने थे। यानी भातर को जीत के लिए 128 रन बनाने थे, लेकिन भारत ने 15.5 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता और बैटिंग चुनी. पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 127 रन बनाए. टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत के दो विकेट गिर गए हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं.
रन चेज में भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. वह 7 गेंद पर 10 रन बनाकर सैम अयूब की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के हाथों स्टंप आउट हो गए. उनके बाद अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर तूफानी अंदाज में 31 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. सैम अयूब की गेंद पर फहीम अशरफ ने उनका कैच लिया.
Read more Ananya Pandey: मालदीव में Ananya Pandey का स्टाइलिश अवतार, White bikini look में ढाया कहर……
IND vs PAKपाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 44 गेंद पर 40 और शाहीन अफरीदी ने 16 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए. इन दोनों के अलावा फखर जमान (17), फहीम अशरफ (11) और सुफियान मुकीम (10) ही दहाई के आंकड़े के छू पाए. सैम अयूब और मोहम्मद नवाज खाता नहीं खोल पाए. हसन नवाज ने 5 रन बनाए. मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अली आगा 3-3 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए स्पिनर गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल को 2 सफलता मिली. वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट लिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने एक विकेट अपने नाम किया.