खेल

IND vs PAK: Asia Cup खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी की टीम, इन कारणों को बताई वजह..

IND vs PAK भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव का असर अब खेलों पर भी साफ नजर आने लगा है। 2 दिन पहले इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिसके चलते मैच रद्द करना पड़ा। वहीं अब भारत में होने वाले आगामी एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है।

 

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को सूचित किया है कि मौजूदा हालात और सुरक्षा को लेकर चिंताओं के चलते यह निर्णय लिया गया है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में आयोजित होना है। आयोजन स्थल राजगीर स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे।

PHF अध्यक्ष तारिक बुगती ने कहा कि खिलाड़ियों में टूर्नामेंट को लेकर उत्साह नहीं है और भारत में जाकर खेलने को लेकर वे सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि वर्ल्ड कप क्वालिफायर भी है, इसलिए इस फैसले को हल्के में नहीं लिया गया है।

 

बुगती ने यह भी कहा कि अब यह FIH और एशियन हॉकी फेडरेशन (AHF) की जिम्मेदारी है कि वे आगे क्या रास्ता निकालते हैं। उन्होंने FIH से यह भी पूछा है कि अगर टीम आती, तो खिलाड़ियों की सुरक्षा की क्या गारंटी होती?

 

पाकिस्तान सरकार की ओर से इस मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी पहले ही इशारा कर चुके हैं कि पाकिस्तान की टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी।

 

दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में भारत की क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने नहीं गई थी। भारत ने अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू दुबई में खेले थे।

 

हालांकि, भारत के खेल मंत्रालय ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम को भारत आने की अनुमति दी थी। मंत्रालय का कहना था कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम के खिलाफ नहीं है। द्विपक्षीय सीरीज का मामला इससे अलग है।

 

बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 2011 में हुई थी। भारत इस टूर्नामेंट को अब तक पांच बार, जबकि पाकिस्तान तीन बार जीत चुका है। पिछली बार 2021 में यह खिताब साउथ कोरिया ने ढाका में अपने नाम किया था। अब जब पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से अपने हटने की पुष्टि कर दी है, तो देखना होगा कि FIH और AHF टूर्नामेंट को लेकर क्या नया फैसला लेते हैं।

 

भारतीय लीजेंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से किया इनकार

गौरतलब है कि मौजूदा समय में इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) क्रिकेट लीग खेली जा रही है। बीते 20 जुलाई को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच मैच होने वाला था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करने के बाद मैच रद्द कर दिया गया।

 

Read more Chhattisgrh Top news: छत्तीसगढ़ में माओवादी कमांडर गिरफ़्तार, टिफिन बम सहित भारी विस्फोटक बरामद…

 

इस फैसले के पीछे की वजह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भारत ने सिंधु जल समझौता समेत कई करार रद्द कर दिए थे और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक कर नष्ट कर दिया था।

 

IND vs PAKउस दौरान कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ काफी ज़हर उगला था। ऑपरेशन सिंदूर को अभी दो महीने का वक्त बीता है। उस वक्त पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध खत्म कर दिए गए थे। यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान का बहिष्कार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button