IND vs OMA: Asia Cup में कल टीम इंडिया का ओमान से होगा सामना, जानें कब और कहां देख पाएंगे Live मैच…

IND vs OMA एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। टीम इंडिया को अभी ग्रुप स्टेज का अपना एक मुकाबला खेलना बाकी है, जिसमें उनका सामना 19 सितंबर को ओमान की टीम से होगा। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबले जहां दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले तो वहीं अब ओमान की टीम के खिलाफ होने वाला मैच टीम इंडिया अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी।
अबू धाबी के स्टेडियम में अब तक टीम इंडिया ने खेला सिर्फ एक मैच
भारतीय टीम का अबू धाबी के स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने यहां पर सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है, जिसमें उनका सामना अफगानिस्तान की टीम से हुआ था। साल 2021 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान की टीम को 144 के स्कोर पर रोकने के साथ टीम इंडिया ने 66 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया था। ऐसे में भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत का 100 फीसदी रिकॉर्ड है। वहीं ओमान की टीम का अबू धाबी के स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 13 मैच यहां पर खेले हैं और उसमें वह 6 को जहां जीतने में कामयाब रहे तो वहीं 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया खेलेगी अपना 250वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला
IND vs OMAटी20 इंटरनेशनल में अभी सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पाकिस्तान की टीम पहले नंबर पर है जिसमें उन्होंने कुल 275 मैच खेले हैं, तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है जिनके लिए ओमान के खिलाफ होने वाला मुकाबला टी20 इंटरनेशनल में 250वां मैच होगा। भारतीय टीम वर्ल्ड क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली अभी तक की सिर्फ दूसरी टीम होगी। टीम इंडिया ने अब तक खेले 249 मैचों में से 166 मैच में जहां जीत दर्ज की है तो वहीं उन्हें 71 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
कब और कहां खेला जाएगा IND vs OMA मैच?
भारत और ओमान की टीमों के बीच ये मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों ग्रुप स्टेज मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले हैं. लेकिन ओमान के खिलाफ वह अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में उतरेगी. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से ही होगी और टॉस शाम 7:30 बजे होगा. फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे. वहीं, सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
भारत-ओमान की टीमों का स्क्वॉड
भारत की टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ओमान की टीम- जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.