IND vs ENG 4th Test: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव! इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगा दोबारा मौका…

IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड टूर पर है. 5 मैचों की सीरीज में वो तीन में से 2 मैच हार चुकी है. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होना है, जो बेहद अहम है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. जिस खिलाड़ी के डेब्यू की तैयारी हो रही थी वो चोटिल हो गया है. ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह हैं, जिन्हें चौथे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में लाया जा सकता था.
लॉर्ड्स में हार के दो दिन बाद टीम इंडिया जब बेकनहम में नेट्स पर लौटी, तो अर्शदीप की चोट ने अचानक से खेमे में चिंता की लकीरें खींच दीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए और बाद में उनके हाथ पर पट्टी बांधी गई. उनकी चोट कितनी गंभीर है इस बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि शायद वो चौथा टेस्ट ना खेलें.
गिल-पंत ने भी बढ़ाई परेशानी
यह चोट ऐसे समय पर आई है जब टीम इंडिया पहले ही ऋषभ पंत की उंगली की चोट और शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर परेशान है. सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्ट “करो या मरो” जैसा है. लॉर्ड्स टेस्ट में महज 22 रन से हार के बाद यह गिल सेना मानसिक और तकनीकी दोनों ही मोर्चों पर सुधार करना चाहती है.
क्या डेब्यू कर पाएंगे अर्शदीप सिंह ?
अगर अर्शदीप फिट नहीं हो पाते हैं, तो भारत के पास सीमित विकल्प रहेंगे. उनके पास प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर एक विकल्प हैं. अब सबकी निगाहें 23 जुलाई पर टिकी हैं, जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान होगा, लेकिन एक बात तय है अगर अर्शदीप फिट होते हैं, तो वह इस निर्णायक मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण का सबसे अहम हथियार बन सकते हैं. ये खिलाड़ी 9 वनडे में 14 शिकार कर चुका है. टी20 के 63 मैचों में उनके नाम 99 शिकार हैं. अब वो टेस्ट में जलवा दिखाने को बेताब हैं.
Read more दिल्ली के 20 स्कूलों में सुबह-सुबह बम की धमकी, इस हफ्ते तीसरी बार आए थ्रेट ईमेल
इंग्लैंड की भी बढ़ी परेशानी
IND vs ENG 4th Testइंग्लैंड क्रिकेट टीम भी चोटों से परेशान हैं. शोएब बशीर बाएं हाथ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि उनकी जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. ब्रायडन कार्से के पैर के अंगूठे में भी समस्या है. ऐसे में बेन स्टोक्स के सामने क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर के कार्यभार को भी प्रबंधित करना होगा



