"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Ind vs Eng 2nd T20 match: जानिए कब है भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल...
खेल

Ind vs Eng 2nd T20 match: जानिए कब है भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल…

Ind vs Eng 2nd T20 match: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मैच जो कि अहमदाबाद में खेला गया, उसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। यानी टीम इंडिया अब पांच मैचों की सीरीज में 1.0 से आगे हो गई है। अब बारी दूसरे मुकाबले की है। हालांकि पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकी, इसलिए ज्यादा धूमधड़ाका भी देखने के लिए नहीं मिला, लेकिन अब दूसरे मैच से ऐसी उम्मीद की जा सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही मैच शुरू होने का वक्त क्या है।

 

25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा मुकाबला 

Ind vs Eng 2nd T20 matchभारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला दो दिन के गैप के बाद होगा। यानी ये मैच 25 जनवरी दिन शनिवार को खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। जो शाम को सात बजे शुरू होगा। इससे करीब आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। उसके बाद मैच शुरू होगा। चेन्नई की पिच स्पिनर्स की मदद करने के लिए विख्यात है। पहले मैच में ही इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनर्स को नहीं खेल पाई, चेन्नई में क्या होगा, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा

Related Articles

Back to top button