खेल

IND vs BAN live:भारत और बांग्लादेश की मीरपुर में भिड़ंत, थोड़ी देर बाद होगा टॉस

IND vs BAN live:भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला वनडे ढाका के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था. वह टी20 वर्ल्ड कप-2022 के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे. बांग्लादेश की कमान लिटन दास के पास है जिन्हें तमीम इकबाल के चोटिल होने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भारतीय टाइमिंग के अनुसार मुकाबला दिन के 11ः30 बजे शुरू होगा। स्टोरी में आगे हम पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और दोनों टीमों की प्लेइंग-XI देखेंगे।

Read more:आम आदमी को बड़ा झटका, महंगा हुआ आटा-चावल और दाल चेक करें आज का नया रेट

हाई स्कोरिंग ग्राउंड पर है मैच
यह मुकाबला मीरपुर के शेर-ऐ-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होना है। मई, 2021 के बाद से पहली बार यहां कोई वनडे मैच होने जा रहा है। यहां अब तक 12 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम 300+ का स्कोर बना चुकी है। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा वनडे टोटल बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम ही है। भारत ने 2011 वर्ल्ड कप में यहां 370/4 का स्कोर बनाया था।

भारत और बांग्लादेश के बीच यहां अब तक 13 वनडे मैच हो चुके हैं। इनमें से 9 में टीम इंडिया को जीत मिली है। 3 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। 1 मैच मुकाबला बेनतीजा रहा है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।

IND vs BAN live:भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज

 

 

 

Related Articles

Back to top button