खेल

IND vs BAN 2nd ODI Live: आज करो या मरो’ मैच में उतरेगी टीम इंडिया

IND vs BAN 2nd ODI Live:ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. टॉस भारतीय समयानुसार 11 बजे होगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं जबकि बांग्लादेश की कप्तान लिटन दास के पास है. भारत के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ की तरह है और उसके लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. अगर टीम इंडिया को सीरीज में अपनी संभावनाएं बरकरार रखनी हैं तो मैच जीतना जरूरी है. बांग्लादेश ने पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में मेजबान टीम का लक्ष्य भी मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना होगा.

रिकॉर्ड में भारत आगे
बांग्लादेश में दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 में भारत और 5 में बांग्लादेश जीता है, जबकि एक बेनतीजा रहा। मीरपुर मैदान पर दोनों के बीच अब तक 14 वनडे खेले गए। इनमें भारत ने 9 और बांग्लादेश ने 4 जीते। ओवरऑल वनडे में दोनों टीमें 37 मैच खेल चुकी हैं। इनमें 30 बार भारत और 6 बार बांग्लादेश जीता। एक मैच का नो रिजल्ट रहा।

Read more:ठंड में सफर करने वाले यात्रियों के लिए, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

इस मैदान पर अब 114 वनडे मैच खेले गए। 53 बार पहले बैटिंग और 60 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम जीती है। एक मैच बारिश के नाम रहा। इससे साफ है कि टॉस से मैच रिजल्ट पर ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा। पिछले लो-स्कोरिंग मुकाबले को देखते हुए दोनों ही टीमें चेज करना पसंद करेंगी।

बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने से 21 रन दूर है कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश में अब तक 17 वनडे खेले हैं। इनमें उन्होंने 75.30 के औसत से 979 रन बनाए हैं। यदि वे 21 रन बना लेते हैं तो वे बांग्लादेश में 1000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा यह कारनामा कर चुके हैं। उनके नाम 21 मैच में 1045 रन हैं। अभी विराट बांग्लादेश के खिलाफ में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
IND vs BAN 2nd ODI Live:बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल/शाहबाज अहमद, कुलदीप सेन, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।

Related Articles

Back to top button