खेल

IND vs BAN 1st ODI:आखिरी ओवर्स में खराब फील्डिंग से हारी टीम इंडिया

IND vs BAN 1st ODI:आखिरी ओवरों में खराब फील्डिंग के कारण टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे एक विकेट से हार गई। बांग्लादेश जीत के लिए 51 रन की जरूरत थी और आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। इस दौरान कैच के चांस बने। लेकिन, भारत इन्हें भुना नहीं सका और मैच हार गया।

राहुल ने गंवाया आसान मौका
टीम इंडिया ने मैच में 3 कैच छोड़े। रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में लिटन दास का स्लिप में कैच छोड़ा। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर 2 बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए आसान कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा। लेकिन, वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं।

Read more:नए रंग में जलवे बिखरने आया Motorola का ये स्टाइलिश Smartphone

आखिर के ओवर्स में ग्राउंड फील्डिंग भी खराब रही। सुंदर ने फील्डिंग में एक चौका गंवा दिया। वहीं, बाकी फील्डर्स भी आखिर के ओवर्स सुस्त ही नजर आए।

IND vs BAN 1st ODI:बांग्लादेश टीम एक वक्त तक 4 विकेट पर 128 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन, शार्दूल ठाकुर ने महमूदउल्लाह को 128 रन पर LBW कर दिया। अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने मुश्फिकुर को आउट कर दिया। फिर 134 पर कुलदीप सेन ने अफीफ हुसैन को आउट किया। 135 रन पर कुलदीप ने ही इबादत को भी पवेलियन भेज दिया। फिर 136 रन पर सिराज ने हसन महमूद का विकेट लिया। इस तरह 8 रन बनाने में ही बांग्लादेश के 5 विकेट हो गए।

 

Related Articles

Back to top button