Ind Vs Ban: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 471 रन से आगे

Ind Vs Ban: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 471 रन से आगेभारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन समेट दी. भारत को पहली पारी में 254 रन की बढ़त प्राप्त है. मेजबान टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई. भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए वहीं मोहम्मद सिराज के खाते में 3 विकेट गए. दूसरी पारी में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक के सूखे को खत्म कर दिया है. 513 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 42 रन पूरे कर लिए हैं.
तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 42 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया अभी 471 रन से आगे चल रही है.
Read more:Raigarh News: रेल्वे लाइन के काम के लिए रखे लोहे के खंभों की चोरी
बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत
दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने अच्छी शुरुआत की है. वहीं, टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 23 रन बना लिए हैं.
बांग्लादेश के सामने 513 रनों का टारगेट है. मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी से शुरुआत की है. नजमुल हुसैन और जाकिर ने मिलकर 14 रन बना लिए हैं.
Ind Vs Ban: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 471 रन से आगेबांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की दम पर टीम इंडिया ने 258 रन बनाए हैं. भारतीय टीम अब 512 रन से आगे है.

