खेल

Ind vs Ban: चैंपियस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम आज ओपनिंग मैच में करेगी आगाज, पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से टक्कर…

Ind vs Ban आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 20 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम आखिरी बार आईसीसी इवेंट (वनडे या टी20I) में चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में शाकिब अल हसन के बैगर उतरी थी।

 

वहीं, दुबई के इस मैदान पर भारत ने कुल 6 वनडे खेले है (सारे एशिया कप 2018), जिसमें पांच मैचों में जीत, जबकि एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था। यह आंकड़े बांग्लादेश की टीम का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है। एक बार हॉन्ग कॉन्ग को मात दी।

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में किसे मौका दिया जाए ये सिलेक्शन टीम के लिए बड़े मुश्किल का काम है। पेसर्स में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा, जबकि स्पिनर्स में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है, जबकि बैटिंग पोजिशन में केएल राहुल को लेकर सवाल अभी तक संशय बरकरार है

Related Articles

Back to top button