खेल

IND vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों के लिए 2 भारतीय स्क्वाड का ऐलान, Rohit और Virat को नहीं मिली जगह..

IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 30 सितंबर से कानपुर में होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया ए का ऐलान कर दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया।

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली खुद इस सीरीज में खेलना चाहते थे ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपनी लय को परख सकें। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में बीसीसीआई के अनिवार्य फिटनेस टेस्ट, ब्रोंको और यो-यो, सफलतापूर्वक पास किए हैं और नेट्स पर भी लगातार पसीना बहा रहे हैं।

रजत पाटीदार को सौंपी गई टीम की कमान

तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है। वहीं दूसरे और तीसरे वनडे में तिलक वर्मा कप्तान की भूमिका निभाएंगे। चयनकर्ताओं का यह फैसला भविष्य के लिए संभावित नेताओं को तैयार करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे : 30 सितंबर, कानपुर

दूसरा वनडे : 3 अक्टूबर, कानपुर

तीसरा वनडे : 5 अक्टूबर, कानपुर

भारत का पहला वनडे स्क्वाड (कप्तान: रजत पाटीदार)

रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपरज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

 

भारत का दूसरा और तीसरा वनडे स्क्वाड (कप्तान: तिलक वर्मा)

तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपरज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

 

Read more IndiGo: IndiGo पैसेंजर्स को दे रहा है धमाकेदार ऑफर, सिर्फ ₹1299 में कर सकते हैं हवाई सफर

 

IND vs AUS ODI Seriesगौरतलब है कि इस सीरीज को भारतीय टीम के लिए तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। जहां युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा, वहीं रोहित और विराट की गैरमौजूदगी ने फैंस को जरूर चौंकाया है। अब सभी की निगाहें अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर टिकी रहेंगी, जिसमें दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी तय मानी जा रही है

Related Articles

Back to top button