खेल

IND VS AUS तीसरा वनडे आज, जानिए कब और कहां देखें मैच…

IND vs AUS भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।यदि भारत यह मुकाबला जीत लेता है, तो कंगारुओं से छठी होम सीरीज जीत लेगा। और यदि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम निर्णायक मुकाबला हार जाती है तो टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज गंवा बैठेगी।

 

यह सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह साल वर्ल्ड कप का है और भारत में ही यह टूर्नामेंट होना है। ऐसे में यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अपनी तैयारियां परखने का मौका है। दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2020 में खेली गई थी। तब तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम इस मुकाबले को

भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 50:50 मैच जीते
इस मैदान पर दोनों टीमें पांच साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम एक ही जीत सकी। एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। पिछली बार 2017 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने थीं, तब टीम इंडिया 26 रन से जीती थी। उससे पहले 1987 में हार का सामना करना पड़ा था।

हेड टु हेड में कंगारू मजबूत
दोनों टीमों के बीच अब तक 145 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 81 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 54 में भारत को जीत मिली है। शेष 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला। भारत के मैदानों की बात करें तो भारत में दोनों के बीच अब तक 66 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 30 में जीती। 31 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

 

 

Also Read Raigarh News: गीतांजलि एक्सप्रेस से इंडियन एयरफोर्स की एकाउंट ऑफिसर का 40 हजार का माल पार…

 

जीतकर घर में लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट/एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।

 

Related Articles

Back to top button